Jail Break : जेल से दुष्कर्म का आरोपित फरार, प्रहरी निलंबित

Jail Break : जेल से दुष्कर्म का आरोपित फरार, प्रहरी निलंबित

Jail Break: Accused absconding from jail, sentinel suspended

Jail Break

मुंगेली/नवप्रदेश। Jail Break : मुंगेली के जिला जेल से दुष्कर्म का विचाराधीन बन्दी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना के बाद प्रशासन और जेल विभाग के अधिकारियों ने जेल का मुआयना किया।

घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात एक प्रहरी को जेल अधीक्षक नन्द कुमार शर्मा ने निलंबित किया है। मुंगेली पुलिस की टीम फरार बंदी की तलाश कर रही है। एक टीम को उसके घर भेजा गया है। वहां से टीम ने उसके संभावित ठिकानों की जानकारी ली है।

लोरमी क्षेत्र के खुडिया चौकी अंतर्गत नेवसाखार निवासी राजेश उईके (Jail Break) दुष्‍कर्म के मामले में जेल में बंद था। चार महीने से जेल में बंद कैदी शुक्रवार की दोपहर जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी जेलकर्मियों को शाम के गणना के वक्‍त लगी। इसके बाद जेल में हडकंप मच गया। जेल कर्मियों ने उसकी आसपास तलाश की। इसके बाद मामले की जानकारी मुंगेली पुलिस को दी गई।

इससे पहले भी वर्ष 2019 में जेल ब्रेक की एक बड़ी घटना सामने आई थी। जहां 4 कैदी फरार हो गए थे। हालांकि उसमें से 3 बंदियों को पकड़ लिया गया, लेकिन आज भी उस घटना का हत्या में विचाराधीन बन्दी अब तक फरार ही है।

इतनी बड़ी घटना (Jail Break) के बाद भी जेल विभाग ने इसकी सुध नहीं ली, जिसके बाद एक बार फिर जेल ब्रेक की घटना सामने आई है। इसकी प्रमुख वजह जेल की दीवार की कम ऊंचाई, वाल में सोलर वायर का नहीं लगना साथ ही जेल की चारों तरफ लाइट नहीं होने से इस तरह की घटना सामने आती है।

फिलहाल कलेक्टर अजीत वसंत ने जेल में कमियों को दूर करने दिशा निर्देश के साथ ही जल्द ही कमियों को दुरुस्त करने की बात कही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *