IPL-13 : सर जडेजा का कमाल, जीत की राह पर लौटे Dhoni के धुरंधर

IPL-13 : सर जडेजा का कमाल, जीत की राह पर लौटे Dhoni के धुरंधर

IPL-13, csk vs SH, csk win by 20 run

ipl-13

बई । IPL-13 चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हराकर फिर से वापसी कर ली है। सीएसके ने आठ मैचों में तीसरी जीत हासिल की है और आईपीएल 13 की अंक तालिका में छह अंक मिले है।

आईपीएल 13 मैच में शेन वाटसन (42) और अंबाटी रायुडू (41) की शानदार पारियों तथा रवींद्र जडेजा (नाबाद 25, एक विकेट, दो कैच) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को (IPL-13) मंगलवार को 20 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी कर ली।

चेन्नई की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं जबकि IPL-13 हैदराबाद को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद के भी छह अंक हैं।

चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और हैदराबाद को आठ विकेट पर 147 रन पर रोक लिया। चेन्नई की तरफ से कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए जबकि जडेजा ने दो कैच लपके। हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। (IPL-13)

Nav Pradesh | योग करते Baba Ramdev | elephant | से गिरे | सोशल मीडिया में | Viral video

https://www.youtube.com/watch?v=4mljNFhmL18
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *