Interstate Gang Arrested : 4थीं बार चोरी के इरादे से रायपुर पहुंचे चढ़े हत्थे |

Interstate Gang Arrested : 4थीं बार चोरी के इरादे से रायपुर पहुंचे चढ़े हत्थे

Interstate Gang Arrested : Arrived in Raipur for the 4th time with the intention of stealing

Interstate Gang Arrested

रायपुर/नवप्रदेश। Interstate Gang Arrested : देश भर में घुम-घुम कर चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियान रायपुर के थाना मौदहापारा क्षेत्र के अलग-अलग 4 दुकानों सहित थाना गंज क्षेत्र में भी अलग-अलग 3 दुकानों में लाखों रूपये चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये है। आरोपियान 4थीं बार चोरी करने के उद्देश्य से रायपुर आने के दौरान चढ़े हत्थे।

सभी आरोपियान है शातिर चोर जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में अहमदाबाद, हैदराबाद, जमेशदपुर सहित अन्य राज्यों के कई जेल में भी निरूद्ध रह चुके है। आरोपियों की आपस में पहचान हुई थी अहमदाबाद एवं हैदराबाद जेल में।

दरअसल चोरी की घटनाओं को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Interstate Gang Arrested) ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और गंज थाना एवं मौदहापारा प्रभारी आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इसी कड़ी में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट, गंज एवं महौदापारा थाना की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम के सदस्यों ने घटना के संबंध में सभी थाना प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ की। इस पर पुलिस ने पाया कि सभी घटनाओं को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है। जिस पर टीम के सदस्यों ने बाहरी गिरोह पर फोकस करते हुए नए सिरे से पतासाजी की। घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए साथ ही मुखबिर भी लगाए गए।

मुखबिर से मिली सूचना

शुक्रवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत जवाहर नगर स्थित किरोड़ीमल धर्मशाला के पास 2 व्यक्ति चोरी करने की योजना बना रहे है। टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलियों के 2 व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों ने अपना नाम नूर मोहम्मद निवासी बिजनौर (यूपी) एवं अजय शर्मा निवासी जबलपुर (एमपी) का होना बताया। इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि चोरी के उद्देश्य से वे दोनों रायपुर आए। दोनों ने पिछले 3 महीने में रायपुर के विभिन्न जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी नूर मोहम्मद ने बताया कि वह अपने साथी सलमान खान निवासी दतिया (एमपी) के साथ जनवरी में रायपुर आया था। इसके बाद मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के शटर को उपर उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखे कैश को चोरी कर फरार हो गए थे। इसके बाद दोनों फरवरी में फिर रायपुर आए और 2 दिनों में मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत 3 अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान कुछ दिनों बाद आरोपी सलमान खान को जमशेदपुर में रेलवे पुलिस ने चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोपियों से कैश और मोबाइल बरामद

इसके बाद नूर मोहम्मद (Interstate Gang Arrested) अपने दूसरे साथी अजय शर्मा और मुशर्रफ के साथ मिलकर मार्च में रायपुर आकर गंज थाना क्षेत्रांतर्गत 3 अलग-अलग दुकानों में चोरी की। फिर अप्रैल में नूर मोहम्मद अपने साथी अजय शर्मा के साथ चोरी के उद्देश्य से रायपुर आया था। इसी दौरान दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 हजार रुपये समेत घटना में इस्तमाल किए 2 मोबाइल जब्त किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *