Important News: पूरे छत्तीसगढ़ के कोविड अस्पतालों की जानकारी, यहां देख सकते है कहां खाली है बेड, लिंक पर देखे, सेव करें Link..

Important News: पूरे छत्तीसगढ़ के कोविड अस्पतालों की जानकारी, यहां देख सकते है कहां खाली है बेड, लिंक पर देखे, सेव करें Link..

Covid Hospitals of Chhattisgarh Important News, Information of Covid Hospitals all over Chhattisgarh, you can see here where the bed is empty, see the link, save the link,

Covid Hospitals of Chhattisgarh

रायपुर। Covid Hospitals of Chhattisgarh: स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पतालों में खाली बिस्तरों की जानकारी देने नया पोर्टल शुरू किया गया है। पोर्टल पर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित कोविड केयर सेंटरों, कोविड अस्पतालों और अनुमति प्राप्त निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए उपलब्ध बिस्तरों की संख्या प्रदर्शित की गई है।

कोविड-19 मरीजों (Covid Hospitals of Chhattisgarh) के लिए इन तीनों तरह के केन्द्रों में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों, आईसीयू व एचडीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर की उपलब्धता तथा अस्पताल के बाहर आइसोलेशन बिस्तरों की जानकारी एवं उनकी स्थिति भी दर्शायी गई है।

अस्पताल में इलाज की जरूरत वाले मरीज पोर्टल https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx पर प्रदर्शित खाली बिस्तरों की जानकारी के अनुसार संबंधित अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में पहुंचकर उपचार करा सकते हैं।

https://cg.nic.in/health/covid19/RTPBedAvailable.aspx

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *