IED Blast In Bijapur District Forest: एसटीएफ के 2 जवान शहीद 4 गंभीर घायल,

IED Blast In Bijapur District Forest: एसटीएफ के 2 जवान शहीद 4 गंभीर घायल,

IED Blast In Bijapur District Forest:

IED Blast In Bijapur District Forest:

मंडी मरका जंगल में हुआ आईईडी ब्लास्ट, शहीदों को श्रद्धांजलि देने अफसर और नेता जगदलपुर पहुंचे

रायपुर/जगदलपुर/नवप्रदेश। IED Blast In Bijapur District Forest: बीजापुर जिले के तरेंम थाना क्षेत्र के मंडी मरका जंगल मे आईईडी की जद में 6 जवान आ गए थे। इसमें से एसटीएफ के 2 जवान जिनका नाम भरत लाल साहू और स्तेंरर सिंह कांगे शहीद हो गए। वहीं 4 जवान भी हुए घायल हुए हैं। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। नम आखों से शहीद जवानों के लिए अमर रहे का नारा भी लगाया गया और उनको बहादुरी को नमन किया गया है।

घटना के सम्बंध में बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने बताया कि, एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ़ के जवान सर्चिंग पर निकले थे। तभी माओवादियों द्वारा लगाए गए आइईडी की जद में आ गए थे और 2 जवान शहीद हो गए। इधर, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम नारायणपुर और रायपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 एसटीएफ के जवान शहिद हो गए हैं। इनमें 4 घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर से रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं इस घटना में शहिद हुए 2 जवानों को जगदलपुर के पुलिस लाइन में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया है। STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे हमले में शहीद हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *