IAS Officer Tranceffer : स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर आईएएस दंपत्ति का हुआ तबादला, पढ़ें पूरी खबर

IAS Officer Tranceffer : स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर आईएएस दंपत्ति का हुआ तबादला, पढ़ें पूरी खबर

IAS Officer Tranceffer,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली में त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घमाने को दिनभर आईएएस (IAS Officer Tranceffer) पर बवाल मचा। अफसर के कुत्ता घमाने के चक्कर में एथलीट को 8.30 से अपना टाइम 7 बजे करने पड़ा और 7 बजे प्रेक्टिस करने वाले सभी खिलाड़ियों को ग्राउंड खाली (IAS Officer Tranceffer)  करना होता था।

ऐसा दावा एक कोच ने किया था। जिसके बाद दिनभर चले इस विवाद के बाद दोनों आईएएस दंपत्ति का तबादला कर दिया गया। संजीव खिरवार का ट्रांसफर (IAS Officer Tranceffer) लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है।

इन आरोपों से आईएएस अफसर ने साफ मना किया है। उन्होने कहा कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है

दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था। आजतक ने स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी से भी इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था कि स्टेडियम की टाइमिंग पहले 4-6 बजे तक थी. फिर गर्मी को देखते हुए इसे 7 बजे तक किया गया।

त्यागराज स्टेडियम से जुड़े कोच और एथलीट्स ने परेशान का इजहार किया था. उन्होंने कहा था कि पहले वे 8.30 या कभी-कभी 9 बजे तक भी प्रैक्टिस कर लेते थे. तब वे हर आधे घंटे में ब्रैक लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाते. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो 3 किलोमीटर दूर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जाने लगे हैं.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *