महत्वपूर्ण खबर : यदि इस बैंक में है आपका खाता तो जरूर पढ़ें क्योंकि इसकी…

महत्वपूर्ण खबर : यदि इस बैंक में है आपका खाता तो जरूर पढ़ें क्योंकि इसकी…

HDFC digital service thwarted, hdfc digital 2.0 project, navpradesh,

hdfc digirtal service thwarted

HDFC digital service thwarted : नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर भी रोक

नई दिल्ली/ए। HDFC digital service thwarted : यदि इस बैंक में आपका खाता है तो यह खबर आपको यह खबर जानना बेहद जरूरी। आरबीआई बैंक ने एचडीएफसी (hdfc digital service thwarted) बैंक की डिजिटल सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैंक की डिजिटल 2.0 प्रोजेक्ट की सुविधा तथा ग्राहकों के लिस नए कार्ड लॉन्च करने की सेवा रोकने का आदेश दिया गया है। इसमें नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने पर भी रोक लगाई गई है।

पिछले 2 साल से बैंक को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग तथा पेमेंट यूटिलिटी सेवाओं में अनके समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण आरबीआई ने यह निर्णय लिया है। आरबीआई की यह रोक स्थायी स्वरूप की न होकर अस्थायी स्वरूप की है। पिछले दो साल में यह तीसरी बार है जब आरबीआई द्वारा बैंक पर किसी तरह की रोक लगाई है।

आरबीआई ने इस बार डिजिटल सेवा अस्थायी स्वरूप में बंद करने के आदेश दिए हैं। इसमें नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी रोक लगाई गई है। आरबीआई ने यह भी कहा है कि निजी क्षेत्र के इस बैंक के बोर्ड को त्रुटि दूर करनी चाहिए और जवाबदारी निश्चित करनी चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *