राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं |

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Governor and Chief Minister extended Rakshabandhan greetings to the people of the state

Rakshabandhan

रायपुर/नवप्रदेश। Rakshabandhan : राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का पर्व जहां भाई-बहन के पवित्र स्नेह एवं प्रेम का प्रतीक है, वहीं बहन द्वारा भाई की मंगल कामना और भाई द्वारा बहन की रक्षा किये जाने के संकल्प से जुड़ा है। उन्होंने यह कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-शांति एवं खुशहाली लेकर आए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) की बधाई और शुभकामनाएं दी है। रक्षाबंधन के अवसर पर उन्होंने बधाई संदेश में कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई-बहन के स्नेह की लड़ियां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है।

बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना (Rakshabandhan) और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख-सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से अपील करते फहुए कहा कि कोरोना अभी तक पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है इसलिए कोरोना के गाइड लाइन का पालन करना न भूलें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर ही बहार निकले और सैनेटाइजर का जरूर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही कोरोना से निजात दिलाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *