Raipur Railway Division's Gati Shakti Cargo Terminal : DRM संजीव कुमार के हाथों हुआ गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्टार्ट

Raipur Railway Division’s Gati Shakti Cargo Terminal : DRM संजीव कुमार के हाथों हुआ गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्टार्ट

Raipur Railway Division's Gati Shakti Cargo Terminal :

Raipur Railway Division's Gati Shakti Cargo Terminal :

रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Railway Division’s Gati Shakti Cargo Terminal : DRM संजीव कुमार के हाथों हुआ गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्टार्ट। रायपुर रेल मंडल द्वारा पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ रायपुर DRM संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर रायपुर रेल मंडल के परिचालन, वाणिज्य संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग टी आर डी विभागों के वरिष्ठ शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे। रायपुर रेल मंडल का पहला कार्गो टर्मिनल जे के लक्ष्मी सीमेंट अहिरवार से रश्मि सीमेंट खड़गपुर के लिए रवाना किया गया इसमें किलिंकर लोड कर रैक रवाना किया गया।

बता दें कि इससे रायपुर रेल मंडल द्वारा किए जाने वाले माल लदान में वृद्धि होगी, रायपुर रेल मंडल के राजस्व में वृद्धि होगी साथ ही रायपुर रेल मंडल को लोडिंग अनलोडिंग के लिए एक नया केंद्र मिल गया है। जहां से अन्य फ्रेट कस्टमर भी अपना सामान भेज सकेंगे।

DRM संजीव ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स की शुरुआत की गई है। इसके द्वारा रेलवे उपभोक्ताओं के लिए उनके हितों को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाई गई है, यह कार्गो टर्मिनल देश की गति प्रगति में बहुत सहायक होते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *