Ganesh Visharjan Breaking : जल्दी करें शाम 6 बजे से बंद हो जाएगी मदिरा दुकानें...देखें आदेश

Ganesh Visharjan Breaking : जल्दी करें शाम 6 बजे से बंद हो जाएगी मदिरा दुकानें…देखें आदेश

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Ganesh Visharjan Breaking : भारी बारिश के कारण विघ्नहर्ता भगवान गणेश का विसर्जन कल नहीं किया। इस वजह से कल झांकी भी नहीं निकाली गई। आज भगवान गणेश विसर्जन के साथ झांकियाँ भी निकलेंगी। इसलिए प्रशासन शाम 6 बजे से सभी शराब दुकानेंबंद रहेंगी। उक्त आशय का आदेश कलेक्टर ने जारी किया।

कानून व्यवस्था और जन शांति को देखते हुए रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में सभी प्रकार की शराब की दुकानें शाम छह बजे से बंद हो जाएगी। इसके अलावा होटल बार, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें आज शाम छह बजे बंद रहेंगी।

गौरतलब है की रायपुर नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर शहर के 33 जगहों पर अस्थायी विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। बड़ी मूर्तियों के विसर्जन का इंतजाम महादेव घाट पर बने विसर्जन कुंड में किया गया है। जोन क्रमांक 1 क्षेत्र में गोगांव में दुर्गा – हनुमान मंदिर, भनपुरी में छठवा तालाब शिव मंदिर के पास, गुढ़ियारी में मच्छी तालाब, खमतराई में शीतला तालाब के पास कुंड की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह जोन क्रमांक 2 में कूकरी तालाब, जोन क्रमांक 3 में एस एल आर एम सेंटर गोठान मोवा, कुष्ठ बस्ती तरुण नगर पंडरी तालाब पार और तेलीबांधा में इसी तरह जोन क्रमांक 4 क्षेत्र में कंकाली तालाब, बूढ़ातालाब और चिरौंजी तालाब में विसर्जन कुंड की व्यवस्था की (Ganesh Visharjan Breaking) जा रही है।

इसी तरह जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के तरुण नगर डंगनिया (Ganesh Visharjan Breaking) तालाब, रोहनीपुरम तालाब, लाखे नगर और मलसाय तालाब,जोन क्रमांक 6 में मठपुरैना पानी टँकी, जोन क्रमांक 7 में मोहबा बाजार चौक, महंत तालाब, कर्मा चौक, आमा तालाब, इसी तरह जोन क्रमांक 8 क्षेत्र के शीतला तालाब रामदरबार गे कोटा और डूमर तालाब जोन क्रमांक 9 क्षेत्र में मोवा तालाब, खम्हारडीह तालाब, अवंति विहार तालाब और जोन क्रमांक 10 क्षेत्र के पुरैना तालाब, अमलीडीह तालाब और गजराज बांध तालाब में अस्थायी कुंड की व्यवस्था रखी गई है। इन जगहों में से मच्छी तालाब, खमतराई शीतला तालाब, बूढ़ातालाब और गजराज बांध तालाब में दो – दो अस्थायी विर्सजन कुंड रखे जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *