Female SI Allegations Against Inspector : महिला SI ने इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – सर करते हैं बैडटच, वाट्सएप पर भेजते हैं भद्दे मैसेज, चैट वायरल

Female SI Allegations Against Inspector : महिला SI ने इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा – सर करते हैं बैडटच, वाट्सएप पर भेजते हैं भद्दे मैसेज, चैट वायरल

नोएडा, नवप्रदेश। नोएडा में एक महिला सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर पर गंभीर लगाए हैं और महिला सब इंस्पेक्टर ने चिट्ठी लिखकर महिला सुरक्षा डीसीपी को इसकी जानकारी दी।

उन्होने इंसपेक्टर पर आरोप लगाया कि जानबूझकर बैड टच करने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज करके छेड़खानी करते (Female SI Allegations Against Inspector) हैं।

नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी,

लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच (Female SI Allegations Against Inspector) हैं। किया।’

महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, ‘जब इंस्पेक्टर ने बैड टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, एसएचओ हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए, मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए… इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने (Female SI Allegations Against Inspector) हैं। लगे।’

महिला सब इंस्पेक्टर ने DCP महिला सुरक्षा को लिखित शिकायत दी। होली के दिन रंग लगाने बहाने भी छेड़छाड़ का आरोप है। साथ ही थाना प्रभारी की वॉट्सऐप चैट भी वायरल है। इस मामले को नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया और जांच के लिए विशाखा गाइडलाइन के तहत तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *