Corona Virus : नए मामलों में कमी

Corona Virus : नए मामलों में कमी

Corona Virus: Decrease in new cases

Corona Virus

Corona Virus : भारत में कोरोना की तिसरी लहर का कहर अपेक्षाकृत कम टूटा है। अब तो कोरोना के नए मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। जो संतोष की बात है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, नई दिल्ली और केरल आदि राज्यों में भी कोरोना के नए मामले कम होने लगे है। नतीजतन नाईट कफ्र्यू हटाया जा रहा है और अन्य पाबंदीया भी खत्म की जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों को भी फिर से खोला जा रहा है।

सिनेमा हाल, पार्क और जीम आदि मे भी कुछ शर्तों के साथ लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इससे लोगों को राहत मिल रही है। किन्तु अभी भी सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। कोरोना के मामले कम जरूर हो रहे हैं लेकिन कोरोना अभी गया नहीं है और ना ही निकट भविष्य में कोरोना के पूरी तरह खत्म होने की कोई संभावना है। मतलब खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सतर्र्कता बरतना आवश्यक है। खास तौर पर ऐसे लोगों को जिन्हें अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है। उन्हें कोरोना गाइड लाइन का इमानदारी से पालन करना चाहिए।

क्योंकि जिन्हें वैक्सिन नहीं लगी है उनके लिए कोरोना (Corona Virus) जानलेवा साबित हो सकता है। कोरोना के नए मामलों में कमी का एक कारण यह भी है कि अब लोग अस्पतालों में कोरोना टेस्ट कराने से बच रहे हैं। बहुत से लोगों को जब कोरोना के लक्ष्ण दिखते है तो वे कोरोना टेस्ट किट खरीद लाते है और अपने घर पर ही कोरोना टेस्ट कर लेते है औैर आवश्यक सावधानी बरतने के साथ ही दवा लेना शुरू कर देते है जो आठ दस दिन में ठीक भी हो जाते है।

यही वजह है कि देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इससे लोगों को खुद कर इस नतीजे पर नहीं पहुंच जाना चाहिए कि अब कोरोना का खतरा टल गया है। कोरोना का खतरा अभी भी मंडरा रहा है और इससे बचने का एक ही उपाय है कि हम घर से बाहर निकले तो मास्क आवश्यक रूप से लगाए और भीड़ भाड़ में जाने से बचे दो गज की दूरी का जितना हो सके पालन करें।

अन्यथा कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण हमें अपनी चपेट में ले सकता है और जिस तरह तिसरी लहर के बाद हमारी असावधानी के कारण दूसरी लहर और फिर तिसरी लहर आई थी। वैसे ही चौथी लहर भी आ सकती है। ऐसा न हो इसके लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी। सरकार ने भले ही कोरोना गाइड लाइन में कुछ छूट दी है लेकिन उसका अनुचित लाभ उठाने से बचना होगा। तभी कोरोना का असर कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *