Corona free: कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख से अधिक |

Corona free: कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख से अधिक

Corona free, Number of people who are Corona free is more than one crore two lakh,

chhattisgarh corona

नयी दिल्ली । Corona free: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ते हुए एक करोड़ दो लाख से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.97 फीसदी रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,778 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों (Corona free) की संख्या एक करोड़ पांच लाख 71 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 14,457 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 11 हजार 342 हो गयी और सक्रिय मामले 814 कम होकर 2.08 लाख रह गये हैं ।

इसी अवधि में 145 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 419 हो गया है। देश (Corona free) में रिकवरी दर बढ़कर 96.59 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 689 मामले बढ़े और इनकी संख्या 53,852 हो गयी है। वहीं 2342 मरीज स्वस्थ हुए , जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 18.86 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,438 हो गया है।

केरल में भी सक्रिय मामले 576 बढ़े हैं और इनकी संख्या 69,209 हो गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.75 लाख हो गया है वहीं 21 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3463 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय (Corona free) मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2544 रह गयी है। वहीं आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,746 हो गयी है। दिल्ली में 6.19 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना (Corona free) के सक्रिय मामले 114 कम हुए हैं और इनकी संख्या 8599 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,166 हो गया है तथा अब तक 9.11 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1896 रह गये हैं। वहीं 7140 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.76 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 281 कम होकर 8881 रह गये। इस महामारी से 8576 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.79 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5940 रह गयी है तथा अभी तक 12,264 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 1864 रह गये हैं , वहीं 3.29 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1900 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4049 रह गये हैं और 1579 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.86 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 68 कम होकर 7083 रह गये हैं और 10,053 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.48 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 39 बढ़कर 2617 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.62 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5504 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 125 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6399 रह गयी है तथा अब तक 2.41 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3753 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 6832 रह गये हैं।

राज्य में 2.83 लाख लोग कोरोनामुक्त (Corona free) हो चुके हैं वहीं तीसरे दिन भी सात और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3558 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6400 रह गये हैं तथा 4365 लोगों की मौत हुई है और 2.45 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 224 घटकर 3822 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1457 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.52 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2985, राजस्थान में 2747, जम्मू-कश्मीर में 1921, उत्तराखंड में 1611, असम में 1073, झारखंड में 1050, हिमाचल प्रदेश में 966, गोवा में 756, पुड्डुचेरी में 642, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 366, चंडीगढ़ में 330, मेघालय में 144, सिक्किम में 130, लद्दाख में 128, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *