Chocolate Breaking News : बाजार में बिक रही 'बीफ' से बनी 'चिली-मिली' चॉकलेट...जांच के बाद मचा बवाल

Chocolate Breaking News : बाजार में बिक रही ‘बीफ’ से बनी ‘चिली-मिली’ चॉकलेट…जांच के बाद मचा बवाल

Chocolate Breaking News: 'Chili-Milly' chocolate made from 'beef' being sold in the market... created ruckus after investigation

Chocolate Breaking News

उदयपुर/नवप्रदेश। Chocolate Breaking News : राजस्थान के उदयपुर में पाकिस्तान में बनी बीफ से चॉकलेट बेचने का मामला सामने आया है। शहर में पुलिस कंट्रोल रूम से महज पचास मीटर की दूरी पर ही बीफ जिलेटिन से बनी चॉकलेट बेची जा रही थी।

मामले की शिकायत मिलते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Chocolate Breaking News) की टीम मौके पर पहुंची और दुकान से बीफ से बनी सभी टॉफी को जब्त कर ली गई। यह टॉफी पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। अब विभाग शहर की अन्य दुकानों की जांच में जुटा है।

बताया जा रहा है कि टॉफी की इंग्रिडेंट्स में बीफ जिलेटिन लिखा है। इसकी जानकारी जब लोगो को मिली तो इस पर विवाद शुरू हो गया। इस पर फूड इंस्पेक्टर ने शहर के देहली गेट चौराहा स्थित चॉकलेट एंड बर्थडे डेकोरेशन आइटम्स नाम की दुकान पर छापा मारा। जहा तीन बड़े पैकेट टीम को मिले। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। दो बंद पैकेट में 24-24 टॉफियां थी। वही एक खुले पैकेट में 23 टॉफी रखी हुई थी।

पूरे शहर में सप्लाई

टीम की पूछताछ में सामने आया कि इसी दुकान से शहर में अन्य दुकानों पर भी टॉफी की सप्लाई किया जा रही है। जहा भी विभाग की टीम जांच कर रही है। दुकानदार ने बताया कि वह टॉफी मुम्बई से लाया लेकिन उसके पास इसका बिल नही मिला. शहर के बाजार में पाकिस्तान में बनी टॉफी बिकने और उस पर ​बीफ जिलेटिन होने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। लोगो ने प्रशासन से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

जब्त किए गए पैकेट पर बलूचिस्तान का एड्रेस लिखा हुआ है। यह टॉफी बच्चो को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इसका नाम ‘चिली-मिली’ है। एक पाउच में 24 टॉफी है जिसकी कीमत 20 रुपए का है। रंगीन थैली में पैकिंग वाली इस टॉफी पर साफ शब्दों में ‘मे​ड इन पाकिस्तान’ लिखा है। इसके साथ ही एड्रेस के रूप में मैन्युफैक्चर्ड बाईई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड C-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है। साथ ही टॉफी के ऊपर लाल निशान भी लगा है, जो नॉनवेज आइटम के लिए लगाया जाता है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया (Chocolate Breaking News) कि जब्त की गई टॉफी को जांच के लिए लैब में भिजवा दिया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही टॉफी के सही कंटेंट के बारे में जानकारी मिल पाएगी। इसी के आधार पर कार्यवाही होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *