आरक्षण पर बोले सीएम बघेल अपने फैसले के लिए लड़ेगी सरकार

आरक्षण पर बोले सीएम बघेल अपने फैसले के लिए लड़ेगी सरकार

chief minister bhupesh baghel, increasing reservation, for its decision, fight, high court stay, navpradesh

mukhyamantri bhupesh bhagel

हाईकोर्ट ने आरक्षण बढ़ाने के फैसले पर लगाई है रोक

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने कहा कि सरकार आरक्षण बढ़ाने (increasing reservation) के अपने फैसले के लिए (for its decision) लड़ेगी (fight) । बघेल ने आरक्षण बढ़ाने (increasing reservation) के फैसले (decision) पर हाईकोर्ट (high court) के रोक (stay) लगाने के बाद यह बात कही।

बघेल ने कहा कि कोर्ट ने अनुसूचित जनजाति के लिए बढ़े आरक्षण (reservation) व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए 10 फीसदी आरक्षण को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि रोक (stay) ओबीसी के लिए आरक्षण में हुई 13 फीसदी की वृद्धि पर लगी है। लेकिन सरकार अपने फैसले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेगी। सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।

सरकार के फैसले को उन्हीं के लोगों ने दी होगी चुनौती : कौशिक

chief minister bhupesh baghel, increasing reservation, for its decision, fight, high court stay, navpradesh
leader of opposition dharmlal kaushik

वहीं नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए। कहा कि यह साबित हो गया है कि सरकार ने सभी वर्गों को आरक्षण देने के बहाने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का दिखावा किया। उनकी नीयत कुछ और थी। हो सकता है कि आरक्षण बढ़ाने के फैसले को हाईकोर्ट में उन्हीं के लोगों ने चुनौती दी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *