मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया पर छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली शर्मा ने किया कब्जा |

मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया पर छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली शर्मा ने किया कब्जा

Chhattisgarh's daughter Anjali Sharma captured Miss Beauty Icon of India

Miss Beauty

रायपुर/नवप्रदेश। Miss Beauty : आर्ना फाउंडेशन द्वारा मुंबई में आयोजित अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ की बेटी रायपुर निवासी अंजली शर्मा मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया बनी। वही प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप मिताली यदुवंशी, सेकंड रनर अप रेणुका ने बाजी मारी।

इंडिया लेवल के मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया के आयोजन में बतौर प्रतिभागी महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, झारखण्ड, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों से प्रतिभाओं ने भाग हिस्सा लिया। वहीं जूरी पेनल में मोनिता साहू, बंटी चंद्राकर, डी.एस.मिश्रा और कंचन चरण मौजूद थे।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने पहनाया ताज

दीगर राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए रायपुर की अंजलि शर्मा (Miss Beauty) ने आखिरकार मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया नाम किया। इस गरिमामय आयोजन में बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुराधा शर्मा और इंटरनेशनल माॅडल मोनिका स्वामी ने अंजली को मिस ब्यूटी का ताज पहनाया। बाॅलीवुड अभिनेता संजय बत्रा भी बतौर अतिथि पर उपस्थित थे। आपको बता दें कि संजय बत्रा भी छत्तीसगढ़ के हैं। उन्होंने कई फिल्मों और सीरियलों में अपना हुनर प्रदर्शित किया है।

चरणबद्ध हुई प्रतियोगिता

मिस ब्यूटी प्रतियोगिता में अलग अलग राउंड रखा गया था। सभी राउंड को अंजलि ने भली भांति पार किया। अंजली ने पारंपरिक राउंड में दुल्हन का गेटअप, क्रियेटिव राउंड में घर में कार्य करने वाली महिला और ऑफिस जाने वाली महिला का प्रदर्शन बखूबी किया। वहीं फार्मल राउंड में अंजली ने पिंक गाउन पहनकर कैट वाॅक की। इस दौरान दर्शकों की तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा। अंजली अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आरती शर्मा और बहन अदिति शर्मा को देती हैं। उनकी माने तो इन्ही दोनों से ही अंजलि को उचित मार्गदर्शन मिलता है और गलतियों पर डांट भी।

अंजलि पूर्व में भी रही विनर

अंजली शर्मा को पिछले वर्ष ही मिस छत्तीसगढ़ (Miss Beauty) का खिताब मिला था। अंजली ने कत्थक में डिप्लोमा हासिल किया है और वे एक कुशल कत्थक नृत्यांगना भी हैं। साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित नृत्य प्रतियोगिताओं में अंजलि ने कई अवार्ड प्राप्त किये हैं। यहीं नहीं कोरोना संकटकाल में भी अंजलि ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

विविध श्रेणीयों में हुआ आयोजन

सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजक रूना शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में अन्य केटेगरी में छोटे बच्चों, टीनएज बच्चों और बच्चों की माताओं ने भी भाग लिया। उन सभी केटेगरी में भी जिन्होंने भाग लिया और उसमें किड्स केटेगरी बॉय में युवराज शारदा (गोल्ड), सोहेल यादव (सिल्वर), वहीं गर्ल्स किड्स कैटेगरी में श्रीनिका गिल और आयुषी अधिकारी विजेता रहे। टीनएज केटेगरी में विनर हर्षिता मोटवानी, फर्स्ट रनरअप बिरजा नंदिनी, सेकंड रनर अप अध्यसा मंजरी और मिसेज केटेगरी में विनर सोनम श्रीवास्तव, फर्स्ट रनरअप प्राची, सेकंड रनरअप प्रियंका उपाध्याय ने ख़िताब हासिल किया। प्लैटिनस में विनर दीपा कुमारी, फर्स्ट रनरअप संगीता देवांगन, सेकंड रनर अप नेहा अग्रवाल और थर्ड बोल्ड ब्यूटीफुल विनर प्रभा हुसैन रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *