Chhattisgarhi Movie : 13 मई को सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी 'चल हट कोनो देख लिही' |

Chhattisgarhi Movie : 13 मई को सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी ‘चल हट कोनो देख लिही’

Chhattisgarhi Movie: 'Chal Hat Kono Dekh Lihi' to be released in cinemas and multiplexes on May 13

Chhattisgarhi Movie

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarhi Movie : निर्माता छोटे लाल साहू अवं छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने – माने सिल्वर जुबली डॉयरेक्टर सतीश जैन की आगामी फिल्म “चल हट कोनो देख लीही ” 13 मई से श्री वेंकटेश्वरा टाकीज भिलाई मुक्त ए-2 भिलाई अप्सरा टाकीज दुर्ग तरुण मल्टीप्लेक्स दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के संपूर्ण सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में लगेगी।

विगत वर्षो (Chhattisgarhi Movie) में ‘हस झन पगली फस जाबे’ फिल्म ने 100 दिन पार किया था। आने वाली फिल्म चल हैट कोनो देख लीहि को देखने के लिए पब्लिक बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शको द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किये जा रहे है। चल हट कोनो देख लिहि गाने लोगो के जुबान में पॉपुलर हो रहे है। गाने देखते ही देखते लाखो व्यू पार कर चुके है। इंस्टाग्राम में सभी गानो में सभी चेहते दर्शको अवं सभी वर्गों के अवं फ़िल्मी प्रेमिओ दवारा रील्स बना-बना कर सोशल मीडिया में डालते चले जा रहे है।

फिल्म में अनिकृती चौहान और दिलेश साहू की केमेंस्ट्री खूब जम रही है। फिल्म में रजनीश झांझी, अंजलि चौहान, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, अनुराधा दुबे, मनोज वर्मा, डॉ. अजय सहाय, हेमलाल कौशल, उपासना वैष्णव, तेजराम साहू, मनोज जोशी, सलीम अंसारी, क्रांति दिक्षित, अंशुल अवस्थी, तुषार कांत शर्मा, जानसन अरुण ( तंबी ), शैलेश साव, छोटेलाल साहू, राजू शर्मा, सलीम खान, उषा विश्वकर्मा, सुब्रत दादा, अनुपम भार्गव, राजेंद्र कपूर, जयराम भगवानी, पुष्पांजलि शर्मा, मनीषा वर्मा, पूजा देवांगन, आराध्या सिन्हा, रिया साहू, संगीता निषाद, संध्या वर्मा, जागृति सिन्हा, सलिनी विश्वकर्मा, प्रतिभा राजपूत, रुचिका कांबोज, विशाल साहू ये सभी कलाकार मुख्य सहायक अभिनेता, अभिनेत्री के रूप में नजर आयेंगे l

इस फिल्म (Chhattisgarhi Movie) के कथा, पटकथा एवं गीतकार सतीश जैन का है। संवाद वीरू ठाकुर का है। म्यूजिक सुनील सोनी का है, गानो में स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, परगनिहा, नितिन दुबे ने। कोरिओग्राफी निशांत उपाध्याय, चंदन दीप की है। एक्शन स्वर्गी अन्दलीब पठान का दिखाई देगा। कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू, कैमरा में कमल दिखाया है तोरण राजपूत ने और कास्ट्यूम डिजाइनर किया है सरिता जैन ने और मुख्य सह – निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया है। असिस्टेंट डायरेक्टर में मनोज कुमार पाण्डेय, रूनझून जैन, दिपक कुर्रे , प्रोडक्शन डिजाइन आलेख चौधरी ने किया है, एसोसिएट डॉयरेक्टर सलीम अंसारी जी है। पोस्ट प्रोडक्शन स्वप्निल डिजिटल स्टूडियो रायपुर, इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज ए.वी. एम. गाना.चैनल में रिलीज हो चूका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *