CG BJP Election Anthem : एंथम छत्तीसगढ़ी, गोंडी और हल्बी बोली में है तैयार

CG BJP Election Anthem : एंथम छत्तीसगढ़ी, गोंडी और हल्बी बोली में है तैयार

CG BJP Election Anthem :

CG BJP Election Anthem :

पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा; सबका वीडियो हमारे पास है, इन्होंने तो फर्जी बनाया है, हमारे पास ओरिजिनल है

रायपुर/नवप्रदेश। CG BJP Election Anthem : कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी अपना चुनावी एंथम लांच कर दिया है। यह एंथन 3 भाषाओँ में है और साहित्य और मनोरंजन से भरपूर है।

बीजेपी नेताओं ने कहा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और कला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने चुनाव अभियान का एंथम लांच किया है।

पूर्व डॉ. सीएम रमन सिंह, सह प्रभारी नितिन नबीन ने यह एंथम लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजन किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार की विफलता पर वीडियो भी जारी किया है।

एंथम लॉन्चिंग के वक्त पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने राज्य के निर्माता अटल को याद किया और कहा कि, हमने ही छत्तीसगढ़ बनाया है, हम ही इसे संवारेंगें। कहा हम अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में लगे है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा की गारंटी है, भ्रष्टाचार करने वालों को जेल में डालना है। महिलाओं युवाओं और किसानों के हित को ध्यान में रखना है। रायपुर को धूल, गड्ढे और अंधेरे से दूर रखना है।

सीएम बघेल के सनातन वाले बयान को लेकर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सनातन क्या है समझाना चाहता हूं। झूठे बेर खाना सनातन है, पैर धोना सनातन है। सनातन सत्य है और सनातन को अपनाया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के विकास का सपना अटल जी ने देखा था। कांग्रेस की सरकार की वजह से यह सपना टूट गया। बस्तर में मायूसी है, हमने सरकार को सभी मुद्दों पर घेरा था। सरकार तिलमिला गई है, घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की आवाज सुनाई देगी। नितिन नबीन ने करने वाली टीम को बधाई दिए।

सीडी पर बीजेपी नेता बोले ये फर्जी CD लाते हैं

बृजमोहन अग्रवाल और अरुण साव के साथ झगड़े का वीडियो वायरल होने को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सबका वीडियो हमारे पास है। इन्होंने तो फर्जी बनाया है, हमारे पास ओरिजिनल है।

वहीं कांग्रेस के मोबाइल हैक करने के आरोप को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार निजता का हनन कर रही है। टीएस सिंहदेव अपने ही सरकार से परेशान है। क्योंकि TS सिंहदेव को सोशल मीडिया ने नजरबंद कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *