Breaking Rice Deposit : कस्टम मिलिंग में लापरवाही, बालाजी राइसमिल से धान-चावल जब्त

Breaking Rice Deposit : कस्टम मिलिंग में लापरवाही, बालाजी राइसमिल से धान-चावल जब्त

Breaking Rice Deposit: Negligence in custom milling, 208 quins from Balaji Ricemill. Paddy and 102 q. Rice seized

Breaking Rice Deposit

जांजगीर-चाम्पा/नवप्रदेश। Breaking Rice Deposit : कस्टम मिलिंग में चावल जमा की प्रगति के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राइस मिल संचालकों की बैठक लेकर समय-सीमा में चावल जमा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने लापरवाही किये जाने पर उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे।

इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग द्वारा ग्राम बनारी स्थित श्री बालाजी राइसमिल में कार्यवाही की गई। मिल की जांच में अनियमितता पाए जाने तथा कस्टम मिलिंग कार्य में लापरवाही बरतने के कारण राइसमिल में 208 क्विंटल धान तथा 102 क्विंटल चावल की जप्ती की गई है। 

चेतावनी के बाद भी बरती लापरवाही

बनारी स्थित श्री बालाजी राइसमिल में मिल संचालक को निर्देशित किए जाने के बाद भी भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा करने में रूचि नहीं ली जा रही थी। राइसमील का संचालन और प्रबंधन अनिल पालीवाल द्वारा किया जाता है। उनकी मौजूदगी में जांच की कार्यवाही की गई। जप्त किए धान एवं चावल की कुल बाजार मूल्य लगभग सात लाख रुपए है।

जिला खाद्य अधिकारी (Breaking Rice Deposit) मनोज त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि उक्त मिलर के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर धान व चावल को शासन के पक्ष में राजसात करते के लिए आगामी सत्र में काली सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। जांच कार्यवाही हेतु जिला स्तर की टीम गठित की गई है जिसमे खाद्य निरीक्षक मनीष अग्रवाल और अनिरुद्ध तिवारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *