BJYM's Performance : बेरोजगारी भत्ता के वादे पर कटाक्ष... बोले- लॉलीपॉप पाओगे ?

BJYM’s Performance : बेरोजगारी भत्ता के वादे पर कटाक्ष… बोले- लॉलीपॉप पाओगे ?

BJYM's Performance: Taking a dig at the promise of unemployment allowance..., said - will you get lollipop?

BJYM's Performance

रायपुर/नवप्रदेश। BJYM’s Performance : बीजेपी अब राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रायपुर में पोर्टेबल लाउडस्पीकर लगाकर नारेबाजी की। भाजयुमो ने याद दिलाया बेरोजगारी भत्ता देने का सरकार का वादा। इसके साथ ही ‘झूठे वादों में झूठ को लॉलीपॉप मिलेगा’ जैसे नारे लगे। इसके साथ ही चौराहों पर युवाओं को लॉलीपॉप बांटे गए।

BJYM's Performance: Taking a dig at the promise of unemployment allowance..., said - will you get lollipop?

भाजयुमो नेता उमेश घोरमोड ने कहा, कांग्रेस ने विधानसभा (BJYM’s Performance) चुनाव के समय 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। 30 महीने बाद भी सरकार इस वादे को पूरा नहीं कर पाई। युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। सरकार सिर्फ लॉलीपॉप दे रही है। हम लॉलीपॉप बांटकर सांकेतिक विरोध कर रहे हैं। यह बताने की कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस के झूठे वादों में फंसकर सिर्फ लॉलीपॉप मिलेगा। भाजयुमो का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रह सकता है।

दो दिन पहले आप ने किया था प्रदर्शन

आपको बता दे कि, दो दिन पहले आम आदमी पार्टी (BJYM’s Performance) ने रायपुर के घड़ी चौक, तेलीबांधा तालाब और आमानाका में इसी तरह का प्रदर्शन किया था। सड़क किनारे हाथ में स्लोग लिखी तख्तियों के साथ आप कार्यकर्ताओं ने बैंड की बीट पर नारे लगाए। इन नारों में भी मतदाताओं को संदेश था। कहा गया था – 500 में बिक जाओगे तो ऐसी ही सड़कें पाओगे।

BJYM's Performance: Taking a dig at the promise of unemployment allowance..., said - will you get lollipop?

आप पार्टी ने लगाया मुद्दा चुराने का आरोप

आप नेता विशाल केलकर के नेतृत्व में कोरबा की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर आए तो छत्तीसगढ़ भाजपा ने उसे हाथोहाथ लपक लिया। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इसे साझा किया। बाद में आप ने भाजपा पर मुद्दा और प्रदर्शन चुराने का आरोप लगाया। अब भाजपा खुद उसी तरह के प्रदर्शन पर उतर आई।

कांग्रेस ने कहा- गहरे संबंधों के खुलासे से सदमे में हैं बीजेपी-आप!

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (BJYM’s Performance) ने कहा- आप के नेता भाजपा के साथ गहरे रिश्तो का का भेद उजागर होने से हड़बड़ा गए हैं। अब एक दूसरे पर मुद्दा चुराने का आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं। असल में भाजपा ही आप पार्टी है और आप पार्टी ही भाजपा है। अब यह बात जगजाहिर हो चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *