बड़ी सफलता: उरी जैसे हमले की तैयारी में थे आतंकी, एक को मार गिराया दूसरे ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में...

बड़ी सफलता: उरी जैसे हमले की तैयारी में थे आतंकी, एक को मार गिराया दूसरे ने किया आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में…

Big success, Terrorists like Uri were preparing for an attack, one was killed and the other surrendered,

Army success: आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर। Army success: भारत में उरी जैसा एक और हमला करने की आतंकी साजिश को सेना की सतर्कता ने नाकाम कर दिया है। सेना के नौ दिनों के ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया और दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया।

आतंकियों के पास से बड़े हथियार भी बरामद किए गए हैं। 18 सितंबर को पता चला कि छह आतंकी भारतीय सीमा में घुस आए हैं। तभी से सेना इन्हें खोजने के लिए काफी मशक्कत कर रही थी। ऑपरेशन के दौरान 26 सितंबर को एक आतंकी को मार गिरया और दूसरे ने सरेंडर कर दिया। पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों की मदद करने का शक है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से छह आतंकी भारतीय सीमा ( Army success ) में घुसे थे जिसमें से 4 आतंकी पाकिस्तान भाग गए हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। हिरासत में लिया गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। वह भी पाकिस्तान का रहने वाला है।

आतंकी का नाम अली बाबर पात्रा (19) है। वह पाकिस्तान के दीपालपुर ओकारा पंजाब प्रांत का रहने वाला है। अली लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। अली ने पाकिस्तान में तीन महीने की आतंकी ट्रेनिंग ली है। अली ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने आया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *