बड़ी खबर :रिटायर डीआईजी शोरी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 14 को मिलेगा वीरता पूरस्कार

बड़ी खबर :रिटायर डीआईजी शोरी को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 14 को मिलेगा वीरता पूरस्कार

Big news: Retire DIG Shorey will get President's medal, 14 will get gallantry award

Presidential medal

  • 14 अधिकारियों जवानों को मिलेगा वीरता पूरस्कार

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस Independence day पर आईपीएस IPS अधिकारियों और जवानों को मिलेगा वीरता पुरस्कार। रिटायर्ड डीआईजी DIG एसएस शोरी को राष्ट्रपति पदक। इस साल ईओडब्ल्यू EOW एसपी आईके एलेसेला समेत 14 अधिकारियों और जवानों को पुलिस वीरता पदक मिलेगा ।

तीन शहीदों को भी मिलेगा विरता पदक, कोण्डागांव जिले में पदस्थ उपरनिरीक्षक पुष्पराज नागवंशी, कोरबा जिले के आदित्यशरण प्रताप सिंह और मूलचंद कंवर के परिजन लेंगे पदक।

Retired DIG Shorey to get President's Medal on 15 August
President’s Medal on 15 August

विशिष्ट सेवा हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक रिटायर्ड डीआईजी एसएस शोरी को दिया जाएगा। सराहनीय सेवा के लिए दिये जाने वाला भारतीय पुलिस पदक रेलवे में पदस्थ आईपीएस अधिकारी मिलना कुर्रे और मनोज खिलाड़ी समेत 10 लोगों को मिलेगा।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *