Bhupesh Baghel Statement : सीएम भूपेश बघेल का बयान... “टीएस सिंहदेव पर गोली चलाने वाले पर पहले ही गोली चल जाएगी”…

Bhupesh Baghel Statement : सीएम भूपेश बघेल का बयान… “टीएस सिंहदेव पर गोली चलाने वाले पर पहले ही गोली चल जाएगी”…

Bhupesh Baghel Statement,

रायपुर, नवप्रदेश। “जहां तक बाबा साहब के बयान कि बात है। गोली चलाने की नौबत ही नहीं आएगी। कोई गोली चलाए उसके पहले ही गोली चलाने वाले पर गोली चल (Bhupesh Baghel Statement) जाएगी।

यदि टीएस सिंहदेव नहीं चाहते की वहां पेड़ न कटे तो वहां पेड़ तो क्या एक डंगाल भी नहीं कटेगी।“ ये बयान सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान (Bhupesh Baghel Statement) पर दिया है।

दरअसल, हसदेव अरण्य को लेकर सूबे में राजनीति तेज होती जा रही है। लगातार हसदेव अरणय से वनों की कटाई पर विरोध (Bhupesh Baghel Statement) जताया जा रहा है।

एक तरफ जहां प्रभावित इलाके के ग्रामीण पेड़ नहीं कटने देने पर अड़े हैं वहीं राजस्थान सरकार अपने यहां ब्लैक आउट का खतरा जताते हुए जल्द खनन शुरू कराने पर अड़ी है।

वहीं इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राजस्थान सरकार सहयोग करना शुरू कर दिया है। वहीं लगातार विरोध कर रहे ग्रामीणों के सपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने यदि पुलिस गोली चलाती है तो पहली गोली मेरे सीने पर चलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *