Attack of Pawan Kheda : 'बार' से सरोबार 'सरकार' को अखबार चलाने वालों से इतना बैर क्यों...?

Attack of Pawan Kheda : ‘बार’ से सरोबार ‘सरकार’ को अखबार चलाने वालों से इतना बैर क्यों…?

Bajrang Dal's Sharp Reply To Congress's :

Bajrang Dal's Sharp Reply To Congress's :

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Congress Attack : गोवा में अवैध बार के संचालन में कथित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस ने उन पर जबरदस्त हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर अपनी तिजोरियां भरने से ज्यादा बेशर्मी और क्या होगी। उन्होंने कहा, इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश देख रहा है।

खेड़ा ने कहा, गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी (Attack of Pawan Kheda) द्वारा चलाए जा रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है। वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया। उन्होंने कहा, बार से सरोबार ‘सरकार’ को अखबार चलाने वालों से इतना बैर क्यों है?

कांग्रेस की स्मृति ईरानी की बर्खास्तगी की मांग 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हैरानी की बात यह है ऐसे नेताओं के समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और खुद उनके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्मृति ईरानी को बर्खास्त करने की मांग की। 

आरोपों को किया खारिज 

उधर, स्मृति ईरानी (Attack of Pawan Kheda) की बेटी के वकील कीरत नागरा ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने एक बयान में कहा गया है कि उनके मुवक्किल न तो मालिक हैं और न ही सिली सोल्स गोवा नामक रेस्तरां का संचालन करते हैं और उन्हें किसी भी प्राधिकरण से कोई कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है। कीरत नागरा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, आरोप लगाने वालों ने वास्तविक तथ्यों का पता लगाए बिना एक मुद्दे को सनसनीखेज बनाने के लिए झूठे प्रचार का सहारा लिया है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *