BIG BREAKING : एक दिसंबर से सभी ट्रेनें बंद होंगी? रेलवे मंत्रालय ने दिया ये जवाब

BIG BREAKING : एक दिसंबर से सभी ट्रेनें बंद होंगी? रेलवे मंत्रालय ने दिया ये जवाब

viral message on train, pib investigate fake railway message, navpradesh,

viral message on railway

Viral message on train : इसमें कोविड 19 स्पेशल ट्रेन का भी जिक्र था

नई दिल्ली/ए.। viral message on train : क्या आप एक दिसंबर के बाद कहीं जाने की योजना बना रहे हैं। यदि आपने इसके लिए ट्रेन का रिजर्वेशन करा लिया है तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मेसैज वायरल (viral message on train) हो रहा है।

जिसमें बताया जा रहा है कि रेलवे 1 दिसंबर से कोविड 19 स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनें रद्द करने जा रहा है। लेकिन अब यह मेसैज झूठा और फेक होने की बात सामने आई है।

केंद्र सरकार की संस्था पीआईबी ने इस वायरल मसैज की जांच कर यह फेक होने की जानकारी दी है। मेसैज में दावा किया गया हैे कि 1 दिसंबर के बाद कोविड 19 स्पेशल समेत सभी ट्रेनें बंद कर दी जाएंगी। लेकिन रेलवे मंत्रालय ने यह मसैज पूरी तरह फेक होने की बात कही है।

कोरोनाकाल में देशभर में अनेक प्रकार के फेक मेसैज बड़ी संख्या में वारल हो रहे है। ऐसे में केंद्र सरकार के प्रेस इन्फार्मेंशन ब्यूरो ने अनेक वायरल मसैल की जांच की है और उनकी सच्चाई सभ के सामने लाई है। इस तरह की भ्रामक जानकारियां न फैल पाए। इसको लेकर सरकार के प्रयत्न जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *