सावधान! खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने की इस चीज को न खाने की अपील
रायपुर/ नवप्रदेश। खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai appeal not to consume brazil nut ) ने आम जनता से ब्राजील नट्स के सह उत्पादों का उपभोग नहीं करने की अपील की है। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ द्वारा ब्राजील नट्स के सह उत्पादों में सलमोनेला एनाटम और एलमोनेला टाइफीम्यूरम बैक्टीरिया नामक संदूषक उपस्थित होने की जानकारी दी है।
उक्त कथित उत्पाद भारत में भी आयात किए गए हैं एवं वितरित इन उत्पादों के ऑनलाईन बेचे जाने या किसी अन्य माध्यम से बेचे जाने की संभावना है।
जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जन साधारण से उक्त प्रोडक्ट का उपभोग नहीं करने की अपील की गई है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai appeal not not to consume brazail nut) नई दिल्ली द्वारा जनसूचना जारी की गई है।