BIG BREAKING : विषाक्त भोजन खाने से 400 से ज्यादा बीमार

BIG BREAKING : विषाक्त भोजन खाने से 400 से ज्यादा बीमार

400 people fall ill after taking prasad, people fall ill after taking maghi poornima prasad, navpradesh,

400 people fall ill after taking prasad

400 people fall ill after taking prasad : माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के मंदिर में आयोजित पूजा के मौके पर बने प्रसाद का लोगों ने सेवन किया था

नालंदा/ए.। 400 people fall ill after taking prasad : विषाक्त भोजन खाने से 400 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। मामला बिहार के नालंदा का है। परवलपुर प्रखंड क्षेत्र के पीलीछ गांव मेंं प्रसाद खाने से 400 से अधिक लोग (400 people fall ill after taking prasad) बीमार पड़ गए हैं।

ग्रामीणों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के मंदिर में आयोजित पूजा के मौके पर बने प्रसाद का लोगों ने सेवन किया था। प्रसाद खाने के बाद लोग बीमार पड़े।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि घटना की सूचना देने के बावजूद भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मेडिकल टीम नहीं भेजी गई और ना ही किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई। अधिकतर लोग गांव के ही एक चिकित्सक से इलाज कराकर ठीक हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर पूरा मामला वायरल होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य महकमे ने मेडिकल टीम को गांव के लिए रवाना किया।

जानकारी के अनुसार सभी लोग खतरे से बाहर हैं। मेडिकल टीम गांव पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है। लोगों की मानें तो गांव में ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर है जहां दो चिकित्सकों की ड्यूट लगाई गई है। लेकिन वे कभी नजर नहीं आते। (छाया प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *