1st Vande Bharat Train : 130/ किमी की रफ्तार में आज से चलेगी ये ट्रेन...कुछ ही देर में PM करेंगे उद्घाटन...कहां स्टॉपेज और किराया देखें

1st Vande Bharat Train : 130/ किमी की रफ्तार में आज से चलेगी ये ट्रेन…कुछ ही देर में PM करेंगे उद्घाटन…कहां स्टॉपेज और किराया देखें

1st Vande Bharat Train: This train will run at a speed of 130 kilometers per hour from today… PM will inaugurate shortly… Where to see stoppages and fare

1st Vande Bharat Train

बिलासपुर/नवप्रदेश 1st Vande Bharat Train : आज से छत्तीसगढ़ में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी। इस खास ट्रेन को लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 11 दिसंबर’ 2022 को नागपुर– बिलासपुर वंदे भारत उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) दोनों छोर से संचालित (1st Vande Bharat Train) की जाएगी।

मात्र 1128 यात्री कर सकेंगे सफर

इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए है। बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में क्या खासियत है, आइये जानते हैं-

वंदे भारत ट्रेन को खास तौर पर डिजाइन किया गया है। ट्रेन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। खास तौर पर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का ट्रेन में विशेष ख्याल रखा गया है। सिटिंग चेयर अरेंजमेंट से लेकर सीसीटीवी, फायर सेफ्टी डिवाइस, फर्स्टेड बॉक्स, स्मार्ट टॉयलेट, ग्लास विंडो, ऑटोमेटिक डोर, डिस्प्ले बोर्ड, एयर कंडीशनर, डीप फ्रीजर जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन में मौजूद हैं।

नागपुर से बिलासपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटा (1st Vande Bharat Train) की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन होगा। एक साथ करीब 1128 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे। ट्रेन में 16 कोच हैं जिसमें 14 चेयर कार और 2 एक्यूजेटिव चेयर कार शामिल हैं। कुल बैठने की क्षमता 1128 है ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *