ग्राहक की तलाश में था युवक 13 नग हीरे के साथ हुआ गिरफ्तार

ग्राहक की तलाश में था युवक 13 नग हीरे के साथ हुआ गिरफ्तार

Singhoda police, Cyber cell, 13 nos diamond, Caught smuggler,

diamond smuggler

महासमुंद/नवप्रदेश । सिंघोड़ा पुलिस (Singhoda police) और साइबर सेल (Cyber cell) की टीम ने 13 नग हीरा (13 nos diamond) के साथ एक तस्कर को पकड़ा (Caught smuggler) है। जानकारी के मुताबिक रविवार को छुईपाली चौक के पास मुखबिर की सूचना पर टीम ने नीली बाइक सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 06 जीएच 0904 को घेराबंदी कर रोका।

बाइक में सरायपाली थाना क्षेत्र के बाराडोली निवासी संजय बाघ पिता सहदेव बाघ जाति सौरा (42) सवार था। टीम ने उनसे पूछताछ कर तलाशी ली तो संजय के फूल पेंट की जेब से सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्ली में 11 नग बड़ा हीरा जैसा बहुमूल्य खनिज रत्न एवं एक प्लास्टिक झिल्ली जिपर वाली में 2 नग छोटा हीरा जैसा बहुमूल्य खनिज रत्न बरामद हुआ।

दस्तावेज दिखाने कहा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। उन्होंने खनिज रत्न जैसा हीरा देवभोग का होना स्वीकार किया तथा बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करना बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 13 नग हीरा जब्त की जिसकी कीमत लगभग 4,20,000 रूपये है।

मामले में पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 379 ताहि, 4 (21) खान एवं खनिज अधिनियम 1967 कार्यवाही कर रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर, साहू एवं अनु. अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू प्रभारी साइबर सेल संजय सिंह राजपूत, सउनि अखिल साहू, प्रधान आरक्षक अश्विनी मारकण्डे, आर. अजय ब्रम्हे, छत्तर पाटिल, आनंद बाघ, हेमंत नायक, युगल पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान द्वारा की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *