Woman Dies : सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की नदी में डूबने से मौत |

Woman Dies : सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की नदी में डूबने से मौत

Woman Dies: Woman candidate for the post of Sarpanch dies due to drowning in river

Woman Dies

खरगोन/नवप्रदेश। Woman Dies : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से गांव-गांव में चुनावी माहौल है। इस बीच खरगोन से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक हादसे में सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की मौत हो गई।

दरअसल नहाने गई महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतिका पिंकी पति अशोक केवट उम्र 30 जिले की ग्राम पंचायत टोकसर से सरपंच पद की महिला उम्मीदवार थी। वहीं मौत के बाद सरपंच पद के लिए एक ही महिला रह गई है।

जिसके बाद अब (Woman Dies) गांव में ये चुनाव को स्थगित किया है। इधर सनावद थाना पुलिस महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

टोकसर में सरपंच पद के चुनाव होंगे स्थगित

रिटर्निंग अधिकारी शिवराम कनासे ने बताया टोकसर में सरपंच पद के 2 उम्मीदवार थे। एक की मौत होने से एक ही प्रत्याशी शेष रह गया। इससे यहां सरपंच पद के चुनाव स्थगित हैं। आगामी दिनों में निर्वाचन आयोग से निर्देश आने पर यहां चुनाव प्रक्रिया दोबारा होगी। शेष सभी चुनाव जारी रहेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *