MP News : सुबह-सुबह सास का चेेहरा देखने से हो जाता है दिन खराब, सनकी बहू ने कर दी सास की झाड़ू से पिटाई, बांधकर पटक दिया साइड में

MP News : सुबह-सुबह सास का चेेहरा देखने से हो जाता है दिन खराब, सनकी बहू ने कर दी सास की झाड़ू से पिटाई, बांधकर पटक दिया साइड में

MP News,

खिलचीपुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के खिलचीपुर से बेटे-बहु का बुजुर्ग महिला को तंग करने का मामला सामने आया (MP News) है। सुबह-सुबह सास काट चहरा देखने पर बहु का दिन खराब हो जाता है और मनहुसियत छा जाती है।

आज सुबह-सुबह भी जब बुजुर्ग महिला सोकर उठी तो बुढ़ी सास को देखते ही बहु का दिमागक खराब हो गया और सुबह-सुबह सास से झगड़ा कर दिया और झाड़ु से पीट दिया।

जिसके बाद सास थाना प्रभारी के पास गुहार लगाने गई और अपनी आपबीती (MP News) सुनाई।

साहब, मेरे बेटा मोहन तंवर और बहू आशा ने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं 20 साल की बेटी रुकमा के साथ घर के पास में बने एक कमरे (MP News) में रह रही हूं। मजदूरी कर गुजर-बसर करती हूं।

शनिवार सुबह मैं कमरे से बाहर मुंह धो रही थी, तभी बहू आशा का बाहर आना हुआ। आशा मुझे देखते ही भड़क गई। उसने मुझे मनहूस कहते हुए झाड़ू से पीटना शुरू कर दिया।

बहू कह रही थी कि सुबह से तेरा मुंह देख लिया, पूरा दिन बेकार हो जाएगा। बेटा बाहर आया और उसने भी पीटा। दोनों ने मिलकर रस्सी से बांध दिया। मैंने शोर मचाया, तो उन्होंने मुंह दबा दिया। उनके चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंची…।

खिलचीपुर टीआई प्रकाश पटेल ने बताया कि 60 साल की गुलाब बाई थाने आई थीं। उन्होंने बताया कि इकलौता बेटा मोहन और बहू आशा उनकी 7 बीघा जमीन पर खेती करते हैं।

उन्होंने उनसे सबकुछ ले लिया, लेकिन अब न तो खाना देते हैं और न उन्हें घर पर रहने दे रहे हैं। महिला की शिकायत पर बहू और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed