डाॅ शिवकुमार डहरिया की पहल से गढ़ी जा रही है आरंग के विकास की नई तस्वीर |

डाॅ शिवकुमार डहरिया की पहल से गढ़ी जा रही है आरंग के विकास की नई तस्वीर

With the initiative of, Dr. Shivkumar Dahria, a new picture of the development, of arang is being created,

MLA Dr Dahria

300 करोड़ से अधिक की राशि से मिल रही है विकास कार्यों को प्रगति

 रायपुर । MLA Dr Dahria: प्रदेश की राजधानी से कुछ दूर आरंग विधानसभा की तस्वीर पहले से बहुत बदल गई है। विकास को तरसते आरंगवासियों को विगत दो साल में क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया के रुप में एक ऐसा विकास पुरुष मिला है जो न सिर्फ इस क्षेत्र का लगातार भ्रमण करते हैं।

आम जनमानस से मिलते हैं और उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण करने की हरसंभव कोशिश करते हैं। आरंग क्षेत्र में विगत दो साल के कार्यकाल में विधायक डाॅ डहरिया ने विकास कार्यों की वह सौगातें दी हैं कि यहां का नक्शा ही बदल गया है।

लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ ही भविष्य की जरूरतों को ध्यान रखकर उन्होंने आरंग के विकास के लिए ऐसा माॅडल तैयार किया है कि आने वाले दिनों में आरंग विधानसभा में विकास की नई तस्वीर स्पष्ट दिखाई देगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपनी कार्यशैली और विशिष्ट छत्तीसगढ़ी अंदाज और साफ-सुथरी छवि, मिलनसार प्रवृत्ति से एक अलग पहचान बनाने वाले डाॅ शिवकुमार डहरिया ने अपने महज दो साल के कार्यकाल में ही आरंग विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति दी और अनेक बड़े कार्यों के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किया।

 गौरवपथ से बढ़ेगा गौरव और आरंग की सुंदरता

     मंत्री डाॅ डहरिया के नेतृत्व में आरंग विधानसभा में अनेक बड़े कार्य कराए गए हैं। क्षेत्र का विधायक चुने जाने के बाद मंत्री डाॅ डहरिया ने आरंग को अंधेरे से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया। यहां लो-वोल्टेज और बिजली कटौती एक बड़ी समस्या थी।

अंधेरे से जूझते परिवारों और यहां के विकास में एक बड़ी बाधा को दूर करने की पहल करते हुए लगभग 32 करोड़ की लागत से गुल्लू में उच्च क्षमता का विद्युत सब स्टेशन की स्थापना कराई और आरंगवासियों की एक बड़ी समस्या का अंत किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे आरंग में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं थी। मुख्य मार्ग बहुत संकरा होने के साथ अनेक सड़के जर्जर थी और आवागमन की दृष्टि से बेहतर नहीं थी तो मंत्री डाॅ डहरिया ने यहां की सुंदरता और पहचान को बढ़ाने वाला गौरवपथ निर्माण की परिकल्पना की।

उन्हीं की सोच का ही परिणाम है कि आरंग में 17 करोड़ 59 लाख की लागत से गौरवपथ का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही गौरव पथ पूर्ण होकर यहा की सुंदरता में चार-चांद लगाएगा। 

   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *