हथियारों से लैस बदमाशों ने अंडर 18 टीम के खिलाड़ियाें से की लूटपाट |

हथियारों से लैस बदमाशों ने अंडर 18 टीम के खिलाड़ियाें से की लूटपाट

vishakhapattnam, passenger train, under 18 team, players, looted, navpradesh,

file pic of passenger train

रायपुर/नवप्रदेश। विशाखापट्‌टनम  पैसेंजर ट्रेन (vishakhapattnam passenger train) में अंडर 18 क्रिकेट टीम (under 18 team) के खिलाडि़यों (players) से लूटपाट (looted ) की वारदात सामने आई है। हथियारों से लैस बदमाशों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब ट्रेन रायपुर के आउटर में खड़ी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में 10-12 हथियार बंद बदमाशा आ धमके और खिलाड़ियों से मारपीट कर उनसे लूटपाट की। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर खिलाडि़यों के पास मोबाइल फोन व रुपए लूट (looted) लिया।

अंडर 18 टीम (under 18 team) महासमुंद से टूर्नामेंट खेलकर विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन (vishakhapattnam) से लौट रही थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खिलाड़ियों (players) पर चाकू से भी हमला किया। इसमें दो खिलाड़ी घायल हो गए। ट्रेन ने जब चलना शुरू किया तो बदमाश भाग निकले। मंगलवार को इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंडर 18 टीम भिलाई की है।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *