Uttrakhand:सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को दे सकते हैं इस्तीफा

Uttrakhand:सीएम तीरथ सिंह रावत शनिवार को दे सकते हैं इस्तीफा

Uttrakhand

Uttrakhand

अगले CM की दौड़ में सतपाल महाराज और धन सिंह रावत सबसे आगे

नई दिल्ली/नवप्रदेश। उत्तराखंड (Uttrakhand) में सियासी उठापटक होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा आलाकमान को इस्तीफे की इच्छा जाहिर की है। ये फेरबदल महज चार महीने में ही होने जा रहा है। 09 मार्च 2021 को ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी हुई थी।

सूत्र बताते हैं कि ये इस्तीफे की पेशकश भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुलाकात के बाद ही हुआ है। हालांकि तीरथ सिंह रावत का इस्तीफे पर भाजपा आलाकमान की ओर से अभी तक कोई सुगबुगाहट नहीं हुई है। यदि इस्तीफा मंजूर तो उत्तराखंड को 11वां मुख्यमंत्री मिलेगा। मिलेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में रावत (Uttrakhand) गढ़वाल लोकसभा सीट से सांसद हैं और नियमों के अनुसार, उन्हें मुख्यमंत्री पद संभालने के छह महीने के भीतर एक निर्वाचित विधायक के रूप में शपथ लेने की आवश्यकता होती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से तीन दिनों में दूसरी बार मुलाकात कर राजनीतिक स्थिति और 10 सितंबर से पहले राज्य विधानसभा के लिए उनके चुनाव की आवश्यकता पर चर्चा की। नड्डा और रावत के बीच करीब 30 मिनट तक मुलाकात चली।

सूत्रों बताते हैं कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151 ने तीरथ सिंह रावत के लिये विधानसभा चुनाव में बाधा उत्पन्न की है। इधर 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए रावत के चुनाव में संवैधानिक चुनौतियां सामने आ गई है।

इस बीच, रावत (Uttrakhand) के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने दावा किया कि अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम सबसे ऊपर है। इधर शनिवार को देरादून में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमे रावत अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और ागफल मुख्यमंत्री पर भी चर्चा हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *