Uttarpradesh : सुबह बेटी को विदा कराने गया था पिता, शाम को ससुराल से लाया लाश; बिलख पड़े मां-भाई

Uttarpradesh : सुबह बेटी को विदा कराने गया था पिता, शाम को ससुराल से लाया लाश; बिलख पड़े मां-भाई

उन्नाव, नवप्रदेश। उन्नाव जनपद के सिविल लाइन मोहल्ला की रहने वाली विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार सुबह हम 11 बजे बेटी को लेने आए थे। मगर ससुरालवालों ने नहीं भेजा. उसके बाद शाम 4 बजे फोन किया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है। जब हम दोबारा आए तो दरवाजा बंद था। फिर जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर बेटी को हम और हमारा लड़का लेकर के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए।

आरोप है कि बेटी को ससुरालवाले इलाज के लिए भी नहीं ले गए थे। मायकेवालों ने बेहोशी की हालत में उसे कब्बाखेड़ा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से परिजन बदहवास हो गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, विवाहिता की जहर से मौत की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के पिता का आरोप है कि दामाद और सास उनकी बेटी को नौकरानी की तरह रखते थे। उसे मायके भी नहीं भेजते थे। एक बार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन सब ठीक रहा,

उसके बाद फिर जहर खिलाकर उसे मार डाला. दामाद ने जहर खिलाया था। घटना के एक दिन पहले बेटी को मारा पीटा गया था। हमने FIR दर्ज करा दी है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव लेकर घर आ गए हैं।

घटना की जानकारी पर सीओ सिटी उन्नाव आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीओ सिटी ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *