Urban Body Elections : राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, इस नंबर...?

Urban Body Elections : राज्य निर्वाचन आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, इस नंबर…?

Urban Body Elections: State Election Commission has made control room, this number...?

Urban Body Elections

सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक कर सकते है संपर्क

रायपुर/नवप्रदेश। Urban Body Elections : छग में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक के लिए नंबर भी जारी कर दिया गया है। जिसका नंबर 0771-2880400 है । वहीं कंट्रोल रूम में सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

आपको बता दें कि 20 दिसम्बर को प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होने है। जिसमें मतदान होगा। 4 निगम, 5 नगर पालिका, 4 नगर पंचायत के अलावा 17 वार्डों में उप चुनाव होगे। निकाय चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाये गए। मतगणना की तिथि 23 दिसंबर को सम्पन्न होगी। चुनाव में नोटा का प्रावधान लागू रहेगा।

इन शहरों में होना है आम चुनाव

प्रदेश के 15 शहरों में आम चुनाव कराया जाएगा। इनमें नगर पालिक निगम (Urban Body Elections) बिरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरोदा का चुनाव मुख्य है। उसके अलावा नगर पालिका सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल और खैरागढ़ में नई शहरी सरकार चुना जाना है। प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम नगर पंचायतों में भी आम चुनाव होगा।

इन शहरों में पार्षदों का उपचुनाव

इन्हीं तारीखों पर कुछ शहरों में वार्डों का उपचुनाव कराया जाना है। यह सीटें पार्षदों के निधन आदि से खाली हुई हैं। उप चुनाव वाले शहरों में बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव नगर निगम भी शामिल है। उसके अलावा गोबरा नवापारा, थान-खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांव और बड़े बचेली नगर पालिका में उपचुनाव होना है। नगर पंचायत बसना, कुरूद, मगरलोड, उतई, देवकर और केशकाल के वार्डों में भी उप चुनाव कराए जाने हैं।

कोरोना की वजह से टलता गया

आपको बताते चले कि, छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों (Urban Body Elections) का कार्यकाल पूरा हो चुका है। नई शहरी सरकार चुनने के लिए आम चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना की वजह से यह टलता गया। हाल ही में इन शहरों के लिए नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जा चुका है। इन शहरों में मतदान केंद्रों का भी निर्धारण हो चुका है।

इन शहरों में होना है निकाय चुनाव

  • नगर निगम बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा।
  • नगर पालिका – खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, सारंगढ़, जामुल।
  • नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, प्रेमनगर, मारो, कोंटा और नरहरपुर।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *