राज्यसभा में हंगामा ! स्पीकर धनखड़ ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र से किया निलंबित

Uproar in Rajya Sabha! Speaker Dhankhar suspended AAP MP Sanjay Singh from the monsoon session
नई दिल्ली। AAP MP Sanjay Singh Suspended: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने ये कार्रवाई की है। स्पीकर के सामने ऊंची आवाज में बोल रहे थे। धनखड़ के कहने के बावजूद पीछे नहीं हटने पर यह कार्रवाई की गई है।
सदन में सांसद सवाल पूछ रहे थे। तभी संजय सिंह सभापति की मेज के सामने आ गये और जोर-जोर से बोलने लगे। स्पीकर उनसे अपनी सीट पर जाने को कह रहे थे। फिर भी सांसद संजय सिंह ने नहीं सुना तो स्पीकर ने पीयूष गोयल की तरफ देखते हुए कहा कि मैं संजय सिंह का नाम ले रहा हूं।
धनखड़ ने घोषणा की कि नियमों के लगातार उल्लंघन के लिए संजय सिंह को शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित किया जा रहा है। क्या यह प्रस्ताव सदन को स्वीकार्य है? इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हां कहा और प्रस्ताव को स्पीकर ने ध्वनि मत से मंजूरी दे दी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।