BREAKING: मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग, विपक्ष ने किया हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

BREAKING: मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग, विपक्ष ने किया हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

BREAKING: Demand for discussion on Manipur issue, opposition creates ruckus, proceedings of Lok Sabha adjourned

loksabha

नयी दिल्ली/नवप्रदेश। loksabha: सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की माँग को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। स्पीकर बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू करते ही प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने सदन में जमकर नारेबाज़ी की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब देने की मांग करने लगे।

अध्यक्ष ने सदन में चर्चा और संवाद की बात करते हुए कहा कि पहले प्रश्नकाल होगा फिर चर्चा होगी। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी विषय पर कौन सदन में जवाब देगा यह आप नहीं तय करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का उद्देश्य सदन की कार्यवाही बाधित करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इसे लेकर गंभीर नहीं है।

अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू किया। हंगामे और नारेबाज़ी के बीच कुछ सवालों के मंत्रियों ने जवाब दिये। स्पीकर बिरला ने एक बार फिर संसद के सदस्यों को शांति बनाने की अपील की, लेकिन हंगामा अधिक बढऩे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *