Attention : Tik Tok चला रहे थे तो अब जरूर करे ये काम, क्योंकि ये ऐप सीधे... |

Attention : Tik Tok चला रहे थे तो अब जरूर करे ये काम, क्योंकि ये ऐप सीधे…

tik tok, ban,india, factory reset, navpradesh,

tik tok

रायपुर/नवप्रदेश। यदि आप अब तक टिकटॉक (tik tok) चल रहा थे तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। बता दें कि चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच टिकटॉक समेत 59 चाइनीस ऐप को भारत में बैन (ban) कर दिया गया है।

करोड़ों भारतीयों ने टिकटॉक (tiktok) पर लॉगइन किया है और अब इन लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनका डाटा लीक तो नहीं हो जाएगा। खासकर उन लोगों को जिन्होंने टिकटॉक पर खुद का कंटेंट क्रिएट कर रखा है। इस ऐप को भारत में बैन (ban) करने के बाद को एप्पल स्टोर से भी निकाल दिया गया है।

सीधे डीलीट नहीं होगा

इसलिए अब आपको यह जानना जरूरी है कि यह ऐप अब आपके मोबाइल से सीधे डिलीट नहीं होगा।  लेकिन इस ऐप का कनेक्शन निकाला जा चुका है । इसलिए टिकटॉक को डिलीट करने की जगह इसे फैक्टरी रिसेट करे। इससे पहल अपना डेटा सेव करने से न चुके। इसके लिए टिकटॉक यूजर्स को अपना डेटा सेव कर इसे भारतीय ऐप में रिस्टोर करना चाहिए।

भारतीय विकल्प मौजूद

देशवासियों के लिए साइबर स्पेस सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार की ओर से 59 चाइनीस ऐप बैन किए गए  हैं। इसके साथ ही मोबाइल ऐप व इंटरनेट इस्तेमाल करते समया क्या सवाधानियां बरती जानी चाहिए इसको लेकर भारत सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि भारत में टिकटॉक के विकल्प के रूप में चिंगारी व मित्रो ऐप बन चुके हैं। इनमें चिंगारी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग चिंगारी को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है।   

Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh. 

https://youtu.be/i3HaqbYYHro

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *