Tibet Earthquake: नेपाल में तेज झटकों से उत्तर भारत, दिल्ली से लेकर बंगाल तक हिल गया..
-उत्तर भारत के कई राज्यों में आज सुबह तेज भूकंप के झटके
-भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई
नई दिल्ली। Tibet Earthquake: आज सुबह नेपाल और तिब्बत समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई। तिब्बत में इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। ये भूकंप नेपाल और तिब्बत के साथ-साथ दिल्ली, बिहार, सिक्किम, उत्तरी बंगाल समेत भारत के कुछ अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए।
करीब 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप से तिब्बत (Tibet Earthquake) में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। 38 लोग घायल हुए हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी अक्षांश पर था। इस भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इस भूकंप के झटके नेपाल, भारत और बांग्लादेश तक महसूस किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास है। भारत में बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर समेत कई इलाकों में सुबह 6.40 बजे अचानक भूकंप के झटके महसूस किये गये। ये झटके करीब पांच सेकेंड तक महसूस किए गए। नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई।