Suspended IPS GP Singh Sacked : राज्य की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया सेवा से पृथक

Suspended IPS GP Singh Sacked : राज्य की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया सेवा से पृथक

Suspended IPS GP Singh Sacked :

Suspended IPS GP Singh Sacked :

रायपुर/नवप्रदेश। Suspended IPS GP Singh Sacked : सर्विस रिव्यू कमेटी की सिफारिश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस जीपी सिंह को सेवा से पृथक कर दिया है। जीपी की आईपीएस की सर्विस आठ साल और बाकि है। एडीजी ईओडब्लू से हटने के बाद 30 जून 2021 को ईओडब्लू का उनके यहां छापा पड़ा था।

Suspended IPS GP Singh Sacked : वहीँ 11 जनवरी 2022 को उन्हें गुडगांव से राजधानी रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शासन ने उनपर और सख्त रवैया अख्तियार करते हुए 5 जुलाई 2022 को सस्पेंड कर दियाथा। जीपी सिंह 4 महीने रायपुर जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए थे।

Suspended IPS GP Singh Sacked : बता दें कि सितंबर 2022 में फिर सर्विस रिव्यू कमेटी की बैठक हुई और उसने जीपी सिंह को अनिवार्य सेवानिवृति देने की सिफारिश की। करीब 10 महीने से यह मामला केंद्र में लटका हुआ था। जानकारी के मुताबिक अनिवार्य सेवानिवृति वाले जीपी सिंह छत्तीसगढ़ के चौथे आईपीएस अधिकारी होंगे।

उनसे पहले राजकुमार देवांगन, एएम जुरी और केसी अग्रवाल को पिछली सरकार में फोर्सली रिटायर किया गया था। इनमें से केसी अग्रवाल को हालांकि बाद में कैट से राहत मिल गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *