Suicide and Murder : लिव-इन पार्टनर को हथौड़े-ब्लेड से मारकर खुद भी कर ली खुदकुशी
रायपुर/नवप्रदेश। Suicide and Murder : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बुधवार को किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी उसके बाद खुद भी फंदे से झूल गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घर को सील कर दिया।
प्रेमी को था अवैध संबंध के शक
मामला कुछ ऐसा है, मरने वाली महिला का नाम (Suicide and Murder) अर्चना साहू है, जो पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल-112 में काम करती थी। मृतक प्रेमी-प्रेमिका दुर्ग के फेकारी गांव के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक अर्चना साहू करीब 5 साल से डायल-112 में काम कर रही थी। आरोपी कमलेश साहू से के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग था और दोनों ने शादी नहीं की थी। अर्चना पुरानी बस्ती के बंधवापारा में किराये के मकान में रहती थी। वहीं कमलेश का भी लगातार आना-जाना था।
पुलिस को आरोपी कमलेश के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसी से पता चला कि कमलेश को कुछ समय पहले अर्चना के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंधों को लेकर संदेह हुआ था। इस बात से वह काफी परेशान रहता था। दोनों के बीच इस बात पर विवाद भी हो चुका था, लेकिन शक के चलते कमलेश मंगलवार देर रात करीब साढ़े 3 बजे अर्चना के मकान में पहुंच गया। दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो रहा था जिसके चलते घरवाले भी जाग गए और दोनों को समझाने की कोशिश करने लगे। कमलेश के सिर पर खून सवार था। उसने किसी की नहीं सुनी और वह दरवाजा को अंदर से लॉक कर दिया था।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
गुस्से में कमलेश ने अर्चना पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वार किया, जिससे वह कमजोर होकर गिर पड़ी। उसके बाद कमलेश ने ब्लेड से मार कर बची कसर पूरी कर दी। जब वह निश्चित हो गया कि अर्चना मर चुकी है तब उसने भी चादर का फंदा बनाकर उसमें लटक गया। इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कमरे को सील कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों के परिजनों (Suicide and Murder) को भी सूचना दे दी गई है।