Strict Discipline In BJP : CM इन वेटिंग के चेहरों में भी नहीं दिखा, कोई गम, गुस्सा और न विरोध…विपक्ष भी हैरान

Strict Discipline In BJP : CM इन वेटिंग के चेहरों में भी नहीं दिखा, कोई गम, गुस्सा और न विरोध…विपक्ष भी हैरान

There Is Strict Discipline In BJP :

There Is Strict Discipline In BJP :

विष्णुदेव पहले भाजपा विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए फिर सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री मनोनीत, रायपुर में 13 को शपथ ग्रहण

रायपुर/नवप्रदेश। There Is Strict Discipline In BJP : ऐतिहासिक जीत दर्ज कर महज 5 साल में ही सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी और पार्टी के दिग्गजों ने एक बार फिर विपक्ष को चौंका दिया है। बिना किसी गम, गुस्से, विरोध और आपसी मनमुटाव के छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ सभी एकजुट दिखे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा विधायक दल की तीन बैठक के बाद राजभवन पहुंचे पार्टी नताओं और दिग्गजों के चेहरों में अपने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए खुशियां ही झलक रही थीं। आमतौर पर राजनीति में मुख्यमंत्री बनने के लिए अनुभव, रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने और कई बार चुनाव जीतने वाले पार्टी नेता भी थे जो CM पद के प्रबल दावेदार थे।

लेकिन, बीजेपी को यूं ही कैडर पार्टी नहीं कहा जाता…संगठन ने एक बार फिर सियासी नजीर अन्य दलों के लिए पेश कर दिया जहां CM क्या मनचाहा मंत्री बनने के लिए गला काट स्पर्धा होती है। संगठन, बीजेपी विधायक दल के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तस्वीरें पार्टी लाइन की अनुशासन और एकता बयान कर रही है।

CM इन वेटिंग माने जाने वालों ने किया साय का नाम प्रस्तावित

इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। इस प्रस्ताव का प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया। इसके बाद

उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

रमन सिंह विस अध्यक्ष, अरुण साव-विजय शर्मा डिप्टी CM होंगे

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को होगा। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्‌डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य राष्ट्रीय नेता आ सकते हैं। इससे पहले साय ने राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *