Strange With Couples : जिस लड़की से होने वाली थी शादी, वही निकली भाई की भी गर्लफ्रेंड, जानें फिर क्या हुआ...

Strange With Couples : जिस लड़की से होने वाली थी शादी, वही निकली भाई की भी गर्लफ्रेंड, जानें फिर क्या हुआ…

Strange With Couples,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक युवक को अपनी होने वाली पत्नी के बारे में ऐसी बात चली है। जिससे वह अब इस कंफ्यूज़न में है कि वो अपनी इस मंगेतर से शादी करे या नहीं। जबकि दोनों कि 6 महिले पहले ही सगाई हुई है और उसकी मंगेतर अब प्रेग्नेंट भी है।

जॉन नाम के युवक ने Reddit पर लिखा कि उसे हाल ही में पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी उसके भाई की गर्लफ्रेंड रह चुकी है। यह जानने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,

क्योंकि मंगेतर ने इस बात का जिक्र उससे कभी नहीं किया था।जॉन इस बात से आहत है कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उसने अपने पुराने रिश्ते को उससे छिपाए रखा। 

उसने अपनी शादी की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां उसकी पोस्ट पर मंगेतर का एक दोस्त जुड़ा हुआ था। उसी ने जॉन को हकीकत बताई। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसने चैट के स्क्रीनशॉट और कुछ फोटोज शेयर किए तो जॉन को पक्का यकीन हो गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *