Strange Marriage : सेक्स के समय बांध दी आंखों पर पट्टी, फिर पता चला 10 महिने बाद शादी पुरूष से नहीं बल्कि महिला...

Strange Marriage : सेक्स के समय बांध दी आंखों पर पट्टी, फिर पता चला 10 महिने बाद शादी पुरूष से नहीं बल्कि महिला…

Strange Marriage,

नई दिल्ली, नवप्रदेश।अगर क्या हो जब पता चले कि जिससे आपने उससे प्यार किया है और शादी की है वो एक पुरूष नहीं बल्कि महिला है।और शादी के बाद उसके साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बने (Strange Marriage) है।

अपके पैरों के नीचे से भी जमीन खिसक जाएगी ना। ऐसा ही कुछ इंडोनेशिया की एक महिला के साथ हुआ है। जहां उसे पता चलता है कि उसकी शादी किसी पुरूष से नहीं बल्कि एक महिला से हुई (Strange Marriage) है।

बता दें कि महिला को शादी के कुछ महीने बाद पति के बारे में ऐसी हैरान कर देने वाली बात पता चली कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मामला कोर्ट तक पहुंच (Strange Marriage) गया।

महिला ने कोर्ट में बताया कि जिस शख्स से उसने पुरुष समझकर शादी की थी, 10 महीने पता चला कि वो एक महिला है। दरअसल, आरोपी महिला ने अपनी पहचान छुपाकर शादी की थी। फिलहाल, केस दर्ज कराने महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन आरोपी महिला का नाम Erayani बताया गया।

मई 2021 में एक डेटिंग ऐप के जरिए महिला और Erayani की मुलाकात हुई । महिला ने बताया कि सोशल मीडिया प्रोफाइल और बातचीत से Erayani किसी पुरुष जैसा लगा।

Erayani ने महिला को बताया कि वो एक सर्जन के साथ बिजनेसमैन है। उसने हाल ही में धर्म परिवर्तन किया है और उसे एक पत्नी की तलाश है।

करीब तीन महीने बातचीत करने के बाद महिला ने Erayani से शादी कर ली। शादी के बाद Erayani महिला के घर में ही रहने लगा।

लेकिन शादी के कुछ महीने बाद महिला के माता-पिता को शक होने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, क्योंकि Erayani पीड़ित महिला से ही पैसे मांगता रहता था और अपनी नौकरी/बिजनेस के बारे में छिपाता रहता था।

ऐसे में परिवार के सवालों से बचने के लिए वो महिला को दूसरे शहर दक्षिण सुमात्रा लेकर चला गया और वहां एक किराये का घर लेकर रहने ल। वहां उसने महिला को कई महीनों तक घर में कैद कर रखा और किसी के साथ भी बातचीत करने पर पाबंदी लगा दी।

इधर बेटी से कई दिनों से बात ना होने के कारण महिला के घरवालों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने जल्द ही Erayani का पता लगा लिया और पूछताछ में जो बात सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया।

दरअसल, Erayani जिसे पुरुष समझ रहा था, वो असल में एक महिला निकली. उसने धोखे से पीड़ित महिला से शादी रचाई थी. शादी के 10 महीनों के दौरान

उसने पीड़िता से 15 लाख रुपये से अधिक से ऐंठ लिए. जिसके बाद पीड़िता द्वारा Erayani पर केस दर्ज करवाया गया और मामला कोर्ट पहुंच गया. फिलहाल, Erayani के खिलाफ अभी केस चल रहा है और दोष सिद्ध हुआ तो उसे 10 साल तक की जेल हो सकती है।

इस घटना को लेकर पीड़िता का कहना है कि शादी के कई दिन बाद Erayani ने उसे हाथ नहीं लगाया। वो हमेशा बहाने बनाकर अलग रहने की कोशिश करताबाद में रोमांस के वक्त वह हमेशा लाइट ऑफ कर देता। और सेक्स के समय पत्नी की आंखों पर पट्टी बांध देता था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *