School Pravesh Utsav : माना कैंप के शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे MLA सत्यनारायण शर्मा

School Pravesh Utsav : माना कैंप के शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे MLA सत्यनारायण शर्मा

School Pravesh Utsav: MLA Satyanarayan Sharma arrived at the school entrance festival of Mana Camp

School Pravesh Utsav

रायपुर/नवप्रदेश। School Pravesh Utsav : रायपुर ग्रामीण का प्रथम आत्मानंद स्कूल माना के में संचालित हो रहा है। जिसमें आज शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव (School Pravesh Utsav) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा शामिल हुए। छात्रों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में परिजनों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने प्रांगण में मौजूद छात्र एवं परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के जरिए अच्छी शिक्षा मिलेगी। वह एक नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

सत्यनारायण शर्मा ने (School Pravesh Utsav) अतिरिक्त कमरे बनाने घोषणा की। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। साथ ही बड़ी संख्या में आसपास के बच्चे अध्ययन करने के लिए माना स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंच रहे हैं और शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *