रायपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट, रकम लेकर लुटेरे फरार, पुलिस जांच में जुटी |

रायपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट, रकम लेकर लुटेरे फरार, पुलिस जांच में जुटी

Robbery from gas agency manager in Raipur, robbers absconding with money, police engaged in investigation

Robbery

रायपुर/नवप्रदेश। Robbery : राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह एक उम्र दराज व्यक्ति से दिन दहाड़े लूट हो गई। बाइक में सवार लुटेरे रकम से भरी बैग छीनकर भागने में कामयाब हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट से इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार शहर के ऐश्वर्या विंडमिल इलाके में रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह के साथ लूट की घटना घटी है। मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह अपने मालिक के ऐश्वर्या विंडमिल स्थित घर से 1 लाख 82 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। रास्ते में बाइक में सावर 3 व्यक्ति ने फ्सुरेन्द्र पाल को रोककर विधानसभा जाने का रास्ता पूछा। जैसे ही सुरेंद्र पाल बाइक सवार को रास्ता बताने लगे तो इनमे से एक युवक ने मैनेजर से रुपये से भरा बैग (Robbery) छीनने लगे। इसी दौरान जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और बैग छीन लिया। इस दौरान कंधे में बैग लटकाए होने से सुरेंद्र पाल की गर्दन में भी बैग की बेल्ट रगड़ गई,जिससे उनके गर्दन में घाव के निशान बन गए।

Robbery from gas agency manager in Raipur, robbers absconding with money, police engaged in investigation
Robbery

सुरेंद्र पाल सिंह ने लूट की घटना के बाद अपने मालिक को पहले घटना की जानकारी दी। साथ ही खम्हारडीह पुलिस को भी इसकी सुचना दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस अपने बल के साथ सुरेंद्र पाल को लेकर मौके पर पहुंचकर लूटेरों की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी (Robbery) कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

वही एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने कहा कि घटना के बाद आरोपियो का कुछ हुलिया हमे मिला है। आरोपियो की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *