Robbery : हथियार लेकर धमका रहे लुटेरों ने बचाव पुलिसकर्मी को चाकू मारकर किया घायल |

Robbery : हथियार लेकर धमका रहे लुटेरों ने बचाव पुलिसकर्मी को चाकू मारकर किया घायल

लहुलूहान सब्जी विक्रेता को मेकाहारा में किया भर्ती

रायपुर/नवप्रदेश। Robbery : रायपुर के शास्त्री बाजार इलाके में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इलाके के दो बदमाश लोगों को धमका रहे थे और पैसे समेत कीमती सामान लूट रहे थे। इस दौरान बीच बचाव में आई पुलिस को भी बदमाशों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुलिस की गश्ती गाड़ी के पहुंचते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गोलबाजार थाने की टीम ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ कर रही है। बदमाशों के नाम पीयूष बघेल और आकाश नायक हैं।

घटना ऐसी है कि रामदास कुशवाहा नाम का एक सब्जी विक्रेता अपना रोज का काम ठेले में सब्जी बेचता है। वह आज भी सब्जी लेकर शास्त्री बाजार से निकल रहे थे कि अचानक पीयूष (Robbery) और आकाश नाम के दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। दोनों सब्जी विक्रेता को धमकी देने लगे कि जो कुछ भी उसके पास है उसे दे दो। यह बोलते हुए एक बदमाश ने रामदास का कॉलर पकड़ लिया और दूसरे ने उनकी जेब से पैसे और मोबाइल लूट लिए. इस बीच वह सभी को धमकाता रहा कि जो भी बीच में आएगा उसे काट दूंगा।

पकड़ने पहुंचे पुलिस आरक्षक को भी मारा चाकू

इसी बीच एक अन्य युवक ने चाकू (Robbery) निकालकर रामदास की कमर के नीचे जांघ के पिछले हिस्से पर दो-तीन वार कर दिए। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन बदमाशों के हाथ में हथियार होने से लोग डर गए। चाहकर भी रामदास को बचाने कोई नहीं आया। रामदास लहूलुहान गाड़ी के पास गिर पड़ा। इस बीच किसी ने पुलिस को फोन किया तो 10 मिनट के भीतर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप आ गई। पुलिस वाले उसे पहचानते थे। दोनों बदमाश तब तक वहीं मौजूद रहे और दूसरे लोगों को डरा धमका रहे थे। पेट्रोलिंग जीप से कांस्टेबल कुलदीप नेताम दोनों बदमाशों को पकडऩा चाहा तो वे गालियां देते हुए कांस्टेबल को ही चाकू से वार कर दिया। इससे कांस्टेबल कुलदीप के चेहरे और हाथ चोट आई, लेकिन पुलिस जवानों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर ही दम लिया। रामदास को पुलिसवालों ने मेकाहारा में भर्ती किया। हालांकि, इस घटना के बाद घायल जवान को SSP अजय यादव ने 2 हजार रुपए नगद इनाम देकर सम्मानित किया।

पूर्व में भी गोलबाजार थाने के पीछे हो चुकी है हत्या

लगभग 17 दिन पहले ही गोलाबाजार थाने की दीवार के पीछे एक युवक की इसी तरह के हमले (Robbery) में हत्या कर दी गई थी। थाने से सिर्फ 30 फीट की दूरी पर हुई हत्या का आरोपी मिराज कुरैशी अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया। इसने भोला तांडी (22) नाम के युवक से उठाइगिरी कर हत्या कर दी थी। मिराज पर भी लूट और चोरी के केस कोतवाली थाने में दर्ज हैं। ये थीनर के नशे का आदी है। भोला भी उसी वक्त गोल बाजार की स्टेशनरी दुकान पर थीनर लेने पहुंचा था। दोनों के बीच बहस हुई और मिराज ने उसे चाकू मार दिया था।

पिछले 20 दिनों की कुछ घटनाएं

सिविल लाइंस पुलिस के पास 14 जुलाई को ऐसे ही लूट (Robbery) की शिकायत पहुंची थी। 19 साल के पप्पू पाटले पर बाइक पर सवार दो लड़कों ने हमला कर दिया था। दोनों ने अपना चेहरा स्कार्फ से ढंककर रखा था। लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और पेंट की जेब में रखे मोबाइल को छीनकर भाग गए। युवक ने हमले के फौरन बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।

16 जुलाई को गोंदवारा इलाके में भी ऐसी ही वारदात हुई। 21 साल का नसीम अंसारी साइकिल से अपने मामा के घर जाने निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने पर बाइक लेकर नसीम के सामने आ गए और चाकू निकाल लिया। बदमाशों और उसके बीच हाथापायी होने लगी। एक युवक ने नसीम को गले से पकड़ा और साइकिल से नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया।

17 जुलाई को 70 वर्षीय रमेश विश्वकर्मा बढ़ई का काम खत्म करके लौट रहे थे, जहां खमतराई के पास लुटेरों ने हमला किया था। वो अनुग्रह रेसीडेंसी में रहते हैं। इस उम्र में भी वो बढ़ई का काम करते हैं। गोंदवारा ओवरब्रिज के पास से अपना रोज का काम खत्म करके लौट रहे थे तभी दो युवकों ने इनका रास्ता रोक लिया।

ये पहले से ही ब्रिज के नीचे बैठे हुए थे। इनमें से एक युवक बुजुर्ग के पास आया और कहने लगा कि अंकल टाइम क्या हो रहा है। बुजुर्ग रुककर टाइम बताने ही वाले थे कि एक ने पीछे से उन्हें पकड़ लिया और दूसरा सामने से चाकू के वार करने लगा। बुजुर्ग के हाथ पर तीन जगह गहरे जख्म हुए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *