रिसाली निगम को मिलेगी नई दिशा, मंत्री ताम्रध्वज की अनुशंसा पर नियुक्त किए 7 एल्डरमैन

रिसाली निगम को मिलेगी नई दिशा, मंत्री ताम्रध्वज की अनुशंसा पर नियुक्त किए 7 एल्डरमैन

Risali nigam, Planned development, works, MLA and HM, Tamradhwaj Sah, Appointment of 7 Alderman,

keshav banchor

भिलाई/नवप्रदेश। रिसाली निगम (Risali nigam) क्षेत्र में अब योजनाबद्ध तरीके से विकास (Planned development works) कार्यों को अंजाम दिया जा सकेगा। स्थानीय विधायक व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (MLA and HMTamradhwaj Sah) की अनुशंसा पर राज्य शासन ने रिसाली निगम के लिए 7 एल्डरमैन की नियुक्ति (Appointment of 7 Alderman) की है।

पूर्व एमआईसी मेंबर और मरोदा सेक्टर के पार्षद केशव बंछोर ने नवनियुक्त एल्डरमैन को बधाई देते हुए कहा कि नामांकित सभी पार्षद क्षेत्र की समस्या से अवगत है अब उनके निराकरण के लिए कारगर योजना बनाई जाएगी, जिनके सफल क्रियान्वयन में नामांकित पार्षदों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव बंछोर ने क्षेत्र के सामाजिक संतुलन ध्यान में रखते हुए किए गए एल्डरमैनों की नियुक्ति के लिए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र साहू का आभार व्यक्त किया।

ये बने नए एल्डरमैन

ज्ञात हो कि राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के लिए 208 पार्षद मनोनीत किए हैं। इनमें विलास बोरकर, डोमार देशमुख, फकीर राम ठाकुर, संगीता सिंह, प्रेम चंद साहू, तरुण बंजारे और अनूप डे शामिल हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=JNijtozIR5E&t=472s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *