तेज रफ्तार ने फिर ली दो युवाओं की जान, वाहन चालक गिरफ्तार

तेज रफ्तार ने फिर ली दो युवाओं की जान, वाहन चालक गिरफ्तार

कवर्धा। तेज रफ्तार rapid-speed पिकअप की चपेट में आए दो युवाकों की मौत। सहसपुर क्षेत्र लोहारा अंतर्गत ग्राम धनगांव चौक के पास दो युवक मोटर साइकिल में सवार होकर अपने घर से चाय पीने के लिए धनगांव चौक आए हुए थे, वही कवर्धा से लोहारा की ओर जा रही पिकअप गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद दोनों युवकों उपचार के लिए लोहारा चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बिगड़ती हुई स्थिति को देखकर कवर्धा रिफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों की मौत हो गई, मृतक युवक संतोष पिता जगतारण चतुर्वेदी उम्र ४० वर्ष तथा दूसरे मृतक युवक का नाम गोकुल पिता समय लाल सतनामी उम्र १९ वर्ष बताया जा रहा है वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय रखा लेकिन जिला चिकित्सालय के मर्चुरी में फ्रिजर खराब होने के कारण शव को रखने के लिए काफी दिक्कतें हुईं ,जिला अस्पताल में शव रखने एकमात्र फ्रिजर था वह भी लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है जिसके चलते शव रखने के लिए दिक्कतें होती हैं आज ही के दिन अलग-अलग घटनाओं में ३ लोगों का शव जिला अस्पताल लाया गया,लेकिन जिला अस्पताल में रखने की फ्रीजर की व्यवस्था आज तक नहीं की जा सकी,जिसके लिए जीवनदीप समिति के माध्यम से उक्त फ्रिजर को सुधर वाने दिशा-निर्देश भी दिए गए थे जो आज तक वैसे ही खराब पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *